JioBook Laptop Price: आ गया रिलायंस का सस्ता लैपटॉप जियोबुक, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी सारी खूबियां
भारत सरकार के ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी दी गई है. यह किफायती लैपटॉप सेल के लिए तो उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल सरकारी विभाग के कर्मचारी ही इसे GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद सकते हैं.
Reliance JioBook 5G Laptop Price: रिलायंस जियो ने अपना बहुप्रतीक्षित लैपटॉप ‘जियोबुक’ लॉन्च कर दिया है. 2GB RAM वाले इस लैपटॉप की कीमत 19,500 रुपये है. भारत सरकार के ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी दी गई है. यह किफायती लैपटॉप सेल के लिए तो उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल सरकारी विभाग के कर्मचारी ही इसे GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद सकते हैं. ऐसा संभव है कि जियोबुक को आम जनता के लिए दिवाली के बाद उपलब्ध कराया जाए.
JioBook 5G Laptop Features
जियोबुक लैपटॉप की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 11.6 इंच की HD LED बैकलिट एंटी-ग्लैयर स्क्रीन मिलेगी. नॉन टचस्क्रीन डिवाइस में 1366 X 768 पिक्सल का रेजॉल्यूशन है. जियोबुक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर इन-बिल्ट है. 2GB की RAM और 32GB की स्टोरेज दी गई है. इसमें एक्सपैंडेबल RAM सपोर्ट नहीं मिलेगा. यह डिवाइस कंपनी के ही जियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Also Read: JIO ने यूजर्स को किया ALERT, बैंक अकाउंट खाली कर सकता है FREE DATA का लालच
स्टैंडर्ड फॉर्म फैक्टर फीचर्ड इस डिवाइस में मेटलिक हिंज लगी हैं. इसका चैसिस ABS प्लास्टिक से बना है. डिवाइस में USB 2.0 पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिया गया है. इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, लेकिन टाइप-C पोर्ट नहीं है. यह अफॉर्डेबल लैपटॉप 55.1-60 Ah बैटरी से लैस है और कंपनी के दावे के अनुसार, यह 6 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. 1.2 किलो ग्राम का यह डिवाइस एक साल की ब्रांड वॉरंटी के साथ आता है.
जियोबुक लैपटॉप में 802.11ac Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलेगी. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर वाले डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 दिया गया है. डिवाइस 4G मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. इसमें डुअल इंटर्नल स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलेंगे. स्टैंडर्ड साइज की-बोर्ड और मल्टी-जेस्चर सपोर्ट करनेवाला टचपैड भी आयेगा. जियोबुक को प्लास्टिक बॉडी में लॉन्च किया गया है और इसमें बैक पैनल के अलावा कीबोर्ड पर जियो की ब्रैंडिंग दी गई है.