Reliance JioBook लैपटॉप भारत में जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद, तीन वेरिएंट्स को BIS का सर्टिफिकेट
Reliance Jio, Reliance Laptop, Reliance JioBook : रिलायंस जियो ने जियोफोन नेक्स्ट कर लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है. हालांकि, प्रतीत हो रहा है कि कंपनी की अगले कुछ महीनों में कुछ और भी बड़ा लॉन्च करने की योजना है.
रिलायंस जियो ने जियोफोन नेक्स्ट कर लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है. हालांकि, प्रतीत हो रहा है कि कंपनी की अगले कुछ महीनों में कुछ और भी बड़ा लॉन्च करने की योजना है. टिपस्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, आगामी Jio Notebook के 3 वेरिएंट्स को भारतीय BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त है. यह एक बड़े लॉन्च की ओर इशारा करते हैं.
3 variants of the upcoming Jio Notebook receive the Indian BIS certification.#Jio pic.twitter.com/BbkqQUT7OH
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 13, 2021
बीआईएस लिस्टिंग से पता चलता है कि Jio Laptop तीन मॉडलों (NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM) में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, Jio Notebook के बारे में अभी तक कोई नयी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गयी है.
Reliance Jio Laptop को JioBook कहा जा सकता है. यह कस्टम Android OS यानी JioOS पर चलता है. लैपटॉप के 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है. लैपटॉप विकसित करने के लिए जियो ने चीन की कंपनी ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है.
JioBook में 32GB स्टोरेज के साथ 2GB का रैम और 64GB का स्टोरेज दिये जाने की उम्मीद है. साथ ही लैपटॉप में 1366×768 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले दिये जाने की उम्मीद है. इसमें ब्लूटूथ के साथ 2.4 और 5GHz आवृत्तियों पर वाईफाई को सपोर्ट करेगा.
JioBook में एक तीन अक्षीय एक्सेलेरोमीटर और एक क्वॉलकॉम ऑडियो चिप दिये जाने की उम्मीद है. इसमें वीडियो आउटपुट के लिए मिनी एचडीएमआई कनेक्टर भी दिया जा सकता है. मालूम हो कि Jio Notebook के तीन वेरिएंट्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) से सर्टिफिकेशन मिल चुका है.