Reliance Jio Glass launch, price, specs: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास- जियो ग्लास (Jio Glass) लॉन्च किया. जियो ग्लास वर्चुअल असिस्टेंट से भी लैस है.
किसी सामान्य चश्मे की तरह दिखनेवाला यह ग्लास एक केबल के साथ आता है, जिसके जरिये आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि 75 ग्राम वजनी यह जियो स्मार्टग्लास बेस्ट इन क्लास मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरिएंस देगा.
खास बात यह है कि जियो ने अपने स्मार्टग्लास के ग्राफिक्स पर काफी काम किया है और यह सुनिश्चित किया है कि यूजर को उच्चतम गुणवत्ता का विजुअल एक्सपीरियंस मिले. इवेंट के दौरान में इसका डेमो भी दिखाया गया.
Also Read: Reliance Jio की ई-कॉमर्स साइट JioMart लॉन्च, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
जियो ग्लास की मदद से आप वॉइस कमांड के जरिये एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. जियो का यह स्मार्ट ग्लास 3D होलोग्राफिक वीडियो कॉल सपोर्ट के साथ आता है. जियो ग्लास 25 ऐप्लिकेशंस सपोर्ट करता है.
AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश के पहले क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग के कम समय में जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. बता दें कि जियोमीट ऐप एक क्लाउड आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है जिसे ऐप और डेस्कटॉप दोनों के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है.
Posted By – Rajeev Kumar