22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PICS: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे

जियोबुक का वजन केवल 990 ग्राम है. इसमें 4जी एलटीई और डुअल बैंड वाई-फाई से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध है. इसका स्क्रीन साइज 11.6 इंच है. यह एक किफायती लैपटॉप है जो छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 7

रिलायंस रिटेल ने जियोबुक नाम से मिनी नोटबुक जारी किया है. इसकी कीमत 16,499 रुपये है. देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए इसे भारत की पहली लर्निंग बुक बताया है. कंपनी ने कहा है कि पांच अगस्त 2023 से लोग रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन या उसकी दुकानों या अमेजन ऐप पर इसे खरीद पाएंगे.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 8

जियोबुक का वजन केवल 990 ग्राम है. इसमें 4जी एलटीई और डुअल बैंड वाई-फाई से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध है. इसका स्क्रीन साइज 11.6 इंच है. कंपनी की ओर से कहा गया है, हमारी लगातार यह कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लायें जो नया सीखने में मदद करे और जिंदगी को आसान बनाये. जियोबुक हर उम्र के लोगों के लिए बनी है.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 9

जियोबुक से सीखने के तरीके में एक क्रांतिक्रारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नये तरीके लायेगी और आपको नये कौशल भी सिखाएगी. इस महीने की शुरुआत में जियो ने जियो भारत फोन पेश किया था. इसकी कीमत 999 रुपये रखी गयी है.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 10

जियोबुक 2023 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले, MediaTek MT8788 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर, 4GB LPDDR4 RAM, 64GB eMMC स्टोरेज, 5000 mAh की बैटरी, 2 USB पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. जियोबुक 2023 की कीमत 16,499 रुपये है.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 11

जियोबुक 2023 एक 4G लैपटॉप है जो भारत में रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया गया है. यह एक किफायती लैपटॉप है जो छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Undefined
Pics: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे 12

यह लैपटॉप उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती लैपटॉप की तलाश में हैं जो हल्के और पोर्टेबल हो. यह छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो वेब ब्राउजिंग, ऑफिस एप्लिकेशन का उपयोग, और हल्के गेमिंग के लिए एक लैपटॉप की तलाश में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें