14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault India ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया KWID MY21, …जानें मॉडल और कीमत

Renault India, 10th anniversary, KWID MY21 : नयी दिल्ली : रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में KWID MY21 लॉन्च किया. Renault KWID MY21 को मैनुअल और AMT दोनों विकल्पों में 0.8L और 1.0L SCe पावरट्रेन में पेश किया गया है.

नयी दिल्ली : रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में KWID MY21 लॉन्च किया. Renault KWID MY21 को मैनुअल और AMT दोनों विकल्पों में 0.8L और 1.0L SCe पावरट्रेन में पेश किया गया है.

https://twitter.com/RenaultIndiaPR/status/1433027599534465031

Renault KWID MY21 के एक्सटीरियर में व्हाइट कलर में ब्लैक रूफ के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाइट आईआरवीएम जैसे नये फीचर्स दिये गये हैं. कंपनी ने कहा है कि KWID MY 21 संस्करण एक और जेवर है, जो भारत में रेनॉल्ट के 10 साल के उत्सव को बढ़ायेगा.

Renault KWID MY21 में कई सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाएं दी गयी हैं. साथ ही फ्रंट ड्राइवर साइड पायरोटेक और प्रीटेंशनर भी दिये गये हैं, जो वाहन की सुरक्षा को और बढ़ाते हैं.

Renault ने 10वीं वर्षगांठ पर 10 अद्वितीय पुरस्कार भी शुरू किये हैं. इसमें अधिकतम लाभ 110,000 रुपये तक है. मालूम हो कि रेनॉल्ट ने सितंबर 2021 में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है, जो चुनिंदा वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

Renault ने नकद ऑफर और लॉयल्टी बोनस के रूप में घोषित ऑफर के अलावा KWID, TRIBER और KIGER की खरीद पर भी खास ऑफर दे रही है. इसमें नया Renault वाहन चुनने पर छह माह बाद ईएमआई देना शुरू कर सकते हैं.

KWID MY 21 मॉडल सूची – कीमत

  • Renault KWID RXE 0.8L: 4,06,500 रुपये

  • Renault KWID RXL 0.8L: 4,36,500 रुपये

  • Renault KWID RXT 0.8L: 4,66,500 रुपये

  • Renault KWID RXL 1.0L: 4,53,600 रुपये

  • Renault KWID RXL 1.0L EASY-R: 4,93,600 रुपये

  • Renault KWID RXT 1.0L MT OPTION: 4,90,300 रुपये

  • Renault KWID 1.0L MT OPTION: 5,11,500 रुपये

  • Renault KWID RXT 1.0L EASY- R OPTION: 5,30,300 रुपये

  • Renault KWID CLIMBER 1.0L EASY-R OPTION: 5,51,500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें