18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault अब भारत के ग्रामीण क्षेत्र में करेगा फोकस, बिक्री बढ़ाने के लिए BLS ई-सर्विसेज के साथ साझेदारी

Renault India के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) सुधीर मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ ग्रामीण भारत में हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं, बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ हमारे सहयोग से हम अपनी भारत में विश्व के लिए बनी कारों को पेश करते हुए इन बाजारों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की इच्छा रखते है...’’

Renault India: वाहन निर्माता रीनॉल्ट इंडिया ने ग्रामीण भारत में अपने वाहनों की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित डिजिटल सेवा प्रदाता BLS ई-सर्विसेज के साथ साझेदारी की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, दोनों भागीदारों ने 2024 रेंज की क्विड, ट्राइबर और किगर की पहुंच ग्रामीण बाजार में बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Read Also: Top Selling Sedan in Jan 2024: जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी डिजायर, Amaze की बिक्री 47 प्रतिशत घटी!

ग्रामीण भारत में बड़ी संभावनाएं:

रिनॉल्ट इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) सुधीर मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ ग्रामीण भारत में हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं, बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ हमारे सहयोग से हम अपनी भारत में विश्व के लिए बनी कारों को पेश करते हुए इन बाजारों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की इच्छा रखते है…’’

BLS ई-सर्विसेज:

बीएलएस ई-services के अध्यक्ष, शिखर अग्रवाल ने कहा, “रेनॉल्ट इंडिया के साथ इस गठबंधन को बनाकर हम एक गतिशील वातावरण बना रहे हैं…” बयान में कहा गया है कि बीएलएस ई-सर्विसेज अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के सामानों और सेवाओं तक पारदर्शी तरीके से पहुंचने के लिए जागरूकता को बढ़ावा देगा और उन्हें सशक्त करेगा.

Read Also: Mahindra XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार खत्म, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च!

रीनॉल्ट एक फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता

रीनॉल्ट एक फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसकी भारत में मजबूत उपस्थिति है. कंपनी ने 2005 में भारत में प्रवेश किया और तब से यह देश में सबसे लोकप्रिय कार निर्माताओं में से एक बन गई है. रीनॉल्ट इंडिया विभिन्न प्रकार की कारों की पेशकश करती है, जिसमें हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी शामिल हैं. कंपनी की कुछ सबसे लोकप्रिय कारों में क्विड, डस्टर और कैप्चर शामिल हैं.

रीनॉल्ट इंडिया की भारत में मजबूत विनिर्माण और बिक्री और वितरण नेटवर्क

रीनॉल्ट इंडिया की भारत में मजबूत विनिर्माण और बिक्री और वितरण नेटवर्क है. कंपनी के पास चेन्नई में एक विनिर्माण संयंत्र है जो प्रति वर्ष 4.8 लाख कारों का उत्पादन करने की क्षमता रखता है. रीनॉल्ट इंडिया के भारत भर में 320 से अधिक बिक्री और 269 सर्विस आउटलेट हैं.

Read Also: Skoda Enyaq सिंगल चार्ज में 500km चलेगी ये क्रॉसओवर एसयूवी, भारत में लॉन्च के लिए तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें