Most Affordable Car: रेनो क्विड का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, इसकी ये खूबियां हैं खास
Renault Kwid Cheapest Cars India, Renault Kwid Rxl 1.0 Price, Renault Kwid Rxl 1.0 Amt, Renault Kwid Rxl 1.0 Features, Renault Kwid Price, Renault India Cars, Renault Kwid Car, car and bike news in hindi, car and bike news: फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने कम कीमत वाली हैचबैक कार क्विड के नये आरएक्सएल संस्करण पेश की है. यह संस्करण बीएस-6 इंजन से युक्त है. घरेलू बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 4.16 लाख रुपये है. कार कंपनी ने यह भी कहा कि क्विड की बिक्री 3.5 लाख इकाई को पार कर गयी है.
Renault Kwid RXL 1.0 Launch, Price, Features: फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने कम कीमत वाली हैचबैक कार क्विड के नये आरएक्सएल संस्करण पेश की है. यह संस्करण बीएस-6 इंजन से युक्त है. घरेलू बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 4.16 लाख रुपये है.
कार कंपनी ने यह भी कहा कि क्विड की बिक्री 3.5 लाख इकाई को पार कर गयी है. रेनो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नया आरएक्सएल संस्करण दो मॉडल- एमटी और एमएटी में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 4.16 लाख रुपये और 4.48 लाख रुपये है.
कंपनी के भारत में सीईओ और प्रबंध निदेशक (रेनो इंडिया ऑपरेशंस) वेंकटरमन ममिलापल्ली ने कहा, रेनो क्विड को भारत से वैश्विक बाजार के लिए पेश किया जाना हमारे समूह के लिए इस बाजार के महत्व को रेखांकित करता है. भारत में वृद्धि में इसकी महत्पूर्ण भूमिका रही है.
Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी
उन्होंने कहा, अब तक 3.5 लाख से क्विड परिवार के साथ हम अभिभूत हैं और ग्राहकों ने जो भरोसा जताया है, यह मॉडल हमारे लिए पासा पलटने वाला बना हुआ है. कंपनी 8.25 प्रतिशत ब्याज पर वाहन कर्ज के साथ कई अन्य आकर्षक पेशकश कर रही है.
Posted By – Rajeev Kumar