Kwid MY22: कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आयी नयी रेनो क्विड, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Renault Kwid MY22 Price: रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में ऑल-न्यू Kwid MY22 लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 7:14 PM

Renault Kwid MY22 Price : रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में ऑल-न्यू Kwid MY22 लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये है. नयी कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 0.8-लीटर और 1.0-लीटर SCe पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में उतारा गया है.

रेनो क्विड को 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर रेनो ने 2021 में क्विड MY21 को लॉन्च किया था. नये मॉडल में नये एडवांस्ड फीचर्स के साथ अपडेटेड इंटीरियर्स मिलते हैं.

Also Read: 2022 Renault Duster: नये अवतार में आपके होश उड़ाने आ रही है नयी Mid-Sized SUV

क्विड MY22 के बाहरी लुक की बात करें, तो सफेद एक्सेन्ट के साथ इसे क्लाइंबर रेंज में पेश किया गया है. इसके आलवा, MY22 क्लाइंबर रेंज में नये डुअल-टोन वाले फ्लेक्स व्हील्स के साथ सिल्वर स्ट्रीक LED DRL भी शामिल हैं.

फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने अपनी प्रवेश स्तर की कार क्विड का नया संस्करण उतारा है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपये है. यह वाहन 0.8 लीटर और एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में उपलब्ध है.

Also Read: Renault Triber का लिमिटेड एडिशन आया, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

क्विड माई22 क्लाइंबर शृंखला के तहत ग्राहकों को नये रंगों का विकल्प भी मिलेगा. कंपनी ने कहा कि यह मॉडल भारतीय बाजार की सभी सुरक्षा जरूरतों का अनुपालन करता है. कंपनी ने दावा किया है कि एआरएआई परीक्षण प्रमाणन के तहत क्विड 0.8 लीटर कार एक लीटर ईंधन में 22.25 किलोमीटर दौड़ सकती है.

इंटीरियर्स की बात करें तो, क्विड के नये मॉडल में अपनी श्रेणी में पहली बार एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन मीडिया एनएवी इवॉल्यूशन जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इसमें अपनी श्रेणी में पहली बार दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा फीचर्स दिये गए हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Renault Kiger: आ गई सबसे सस्ती SUV, तस्वीरों में जानें इसकी खूबियां

Next Article

Exit mobile version