25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nissan के साथ पार्टनरशिप में Renault ला रही पहली बड़ी कार, ऐसी है तैयारी

फ्रेंच कार मैन्युफैक्चरर रेनॉ ने निसान मोटर के साथ पार्टनरशिप में डेवलप की गई पहली कार वर्ष 2025 तक बाजार में उतारने की प्लानिंग की है. कंपनी ने गत फरवरी में अपने पार्टनर निसान के जरिये 5,300 करोड़ रुपये के नये निवेश की घोषणा की थी.

Renault Nissan Partnership: फ्रेंच कार मैन्युफैक्चरर रेनॉ (Renault) ने निसान मोटर (Nissan Motor) के साथ पार्टनरशिप में डेवलप की गई पहली कार वर्ष 2025 तक बाजार में उतारने की प्लानिंग की है. कंपनी ने गत फरवरी में अपने पार्टनर निसान के जरिये 5,300 करोड़ रुपये के नये निवेश की घोषणा की थी. इस साझेदारी के तहत रेनॉ और जापान की कंपनी निसान ने दो छोटी इलेक्ट्रिक कारों समेत छह नये प्रोडक्ट लाने और चेन्नई से लगभग 45 किलोमीटर दूर ओरगडम में संयुक्त संयंत्र को उन्नत करने के लिए निवेश करेंगी. इस संयुक्त उद्यम में निसान की भागीदारी 51 प्रतिशत होगी, जबकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रेनॉ के पास होगी.

रेनॉ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा, हम इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतर रहे हैं. हम चार मीटर से लंबे वाहन वाले खंड में भी उतर रहे हैं. हमारे पास भारत में पहले से ही क्विड, काइगर और ट्राइबर जैसी कारें हैं. उन्होंने कहा, रेनो के लिए वृद्धि का रुझान लगातार अच्छा रहा है. मुझे लगता है कि नये उत्पादों के साथ हम (लाभ के मामले में) और अच्छा करेंगे.

Also Read: Maruti Fronx से लोहा लेने नये अवतार में आ रही Nissan Magnite, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

ममिलापल्ले ने निसान के साथ साझेदारी में विकसित होने वाले मॉडल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नये प्रोडक्ट के वर्ष 2025 में बाजार में आने की संभावना है और वह चार मीटर से लंबे वाहन सेगमेंट में होगा. उन्होंने नये मॉडल के बारे में कोई ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, हम चार मॉडलों पर काम कर रहे हैं. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. हम अपने डीलर नेटवर्क को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत में कुल वाहन बिक्री पर ममिलापल्ले ने कहा कि रेनॉ ने घरेलू बाजार में पिछले वर्ष रिकॉर्ड 84,000 वाहन बेचे थे जबकि 28,000 वाहनों का निर्यात किया गया था. उन्होंने कहा कि कंपनी के तमिलनाडु स्थित संयंत्र ने 10 लाख वाहनों के उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. रेनॉ इंडिया का तमिलनाडु में चेन्नई के पास ओरगडम में उत्पादन संयंत्र है. इसमें निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी उसकी साझेदार है. रेनॉ की उत्पादन क्षमता लगभग 4.80 लाख इकाई प्रतिवर्ष है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: 11 साल में Renault ने भारत में बेच डालीं 9 लाख गाड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें