रेनॉल्ट ने कार्डियन क्रॉसओवर के नए अवतार का टीजर किया जारी, जानें कब होगी लॉन्च

यूरोप के बार रेनॉल्ट कार्डियन अपनी नई फ्रंट प्रोफाइल डिजाइन लैंग्वेज पेश करने वाला ऑटोमेकर का पहला मॉडल है. कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में कार्डियन को एक री-डिजाइन किए गए ब्रांड लोगो और उसके यूनिक लाइटिंग सिग्नेचर को शो किया गया है.

By KumarVishwat Sen | October 3, 2023 1:36 PM
an image

नई दिल्ली : फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट ने लाइटिंग पैटर्न वाी कार्डियन क्रॉसओवर का टीजर जारी किया है. यह बी-सेमेंट क्रॉसओवर के तौर पर बाजार में बेची जाती है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें को रेनॉल्ट कार्डियन आगामी 25 अक्टूबर को कार बाजार में लॉन्च की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि अक्टूबर 2023 के आखिर में पेश की जाने वाली रेनॉल्ट कार्डियन में एक नया डिजाइन फिलॉसफी शामिल है. रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इस क्रॉसओवर को ऑटोमेकर ब्राजील जैसे उभरते बाजार को ध्यान में रखकर डेवलप किया है. हालांकि, रेनॉल्ट ने पहले भी भारत में ऐसी कारों को लॉन्च किया है, जो ब्राजील जैसे उभरते बाजारों के लिए बनाई गई थी. हालांकि, चर्चा यह भी है कि फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी कार्डियन क्रॉसओवर को भारत के कार बाजार में भी लॉन्च कर सकती है. इसका कारण यह है कि पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) और क्रॉसर की ऑलटाइम हाई डिमांड देखी जा रही है.

रेनॉल्ट कार्डियन : डिजाइन

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप के बार रेनॉल्ट कार्डियन अपनी नई फ्रंट प्रोफाइल डिजाइन लैंग्वेज पेश करने वाला ऑटोमेकर का पहला मॉडल है. कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में कार्डियन को एक री-डिजाइन किए गए ब्रांड लोगो और उसके यूनिक लाइटिंग सिग्नेचर को शो किया गया है. ताजा तस्वीरें बहुत आकर्षक नहीं हैं, लेकिन क्रॉसओवर का कॉम्पैक्ट सिल्हूट दिखाती हैं. इसके टॉप फेस पर स्लिम एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. बम्पर में ग्रे प्लास्टिक इंसर्ट होते हैं, जिसमें संभवतः फॉग लैंप होते हैं.

रेनॉल्ट कार्डियन : फीचर्स

टीजर के शॉट्स में क्रॉसओवर में रूफबार्स और रियर फेंडर भी दिखाई देते हैं. यह डैसिया सैंडेरो स्टेपवे हैचबैक के लिए एक हाई-राइडिंग विकल्प के रूप में आ सकता है और इसे मजबूत बनाने के लिए अन्य तत्वों के साथ-साथ बढ़ी हुई राइड हाइट, इंटीग्रेटेड स्किड प्लेट्स, फेंडर और व्हील मेहराब पर प्लास्टिक क्लैडिंग जैसे कुछ मजबूत अपग्रेडेड फीचर्स मौजूद होंगे. इससे पहले, रेनॉल्ट ने नए बैज के नीचे मॉडल वर्ड मार्क का खुलासा करते हुए क्रॉसओवर के लिफ्टगेट को दिखाया था. इसके अलावा, टेलगेट का एक हिस्सा और रूफ का स्पॉइलर भी प्रदर्शित किया गया था.

रेनॉल्ट कार्डियन : इंटीरियर और इंजन

रेनॉल्ट ने कार्डियन के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई आधुनिक फीचर्स होंगे. क्रॉसओवर को पावर देने वाला 1.0-लीटर इंजन होगा, जो 64 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही, इसमें टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन भी होगा, जो 88 बीएचपी पीक पावर जेनरेट कर सकता है.

भारत में बिकने वाली रेनॉल्ट की कारें

आपको बताते चलें कि भारत के कार बाजार में इस वक्त कुल 3 रेनॉल्ट मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनमें एक हैचबैक, एक एमयूवी और एक एसयूवी शामिल हैं. भारत में रेनॉल्ट की ओर से 2 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिनमें रेनॉल्ट अर्काना, रेनॉल्ट डस्टर 2025 शामिल है.

भारत में रेनॉल्ट कारों की कीमत

भारत में रेनॉल्ट कारों की की कीम 4.70 लाख रुपये से शुरू होती, जो क्विड प्राइस है. वहीं, भारत में रेनॉल्ट की सबसे महंगी कार काइगर है, जो 11.23 लाख रुपये में उपलब्ध है. रेनॉल्ट के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल काइगर है, जिसकी कीमत 6.50 रुपये से शुरू होकर 11.23 लाख रुपये तक की कीमत पर बेची जाती है. भारत में रेनॉल्ट की 10 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली कारों में क्विड, ट्राइबर और काइगर शामिल हैं. रेनॉल्ट के मौजूदा लाइनअप में काइगर, क्विड और ट्राइबर जैसी कारें शामिल है.

Also Read: रेनॉल्ट का काइगर, ट्राइबर और क्विड का लिमिटेड स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें इनके बारे में

भारत में 2005 में रेनॉल्ट ने शुरू किया था ऑपरेशन

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट ने भारत के कार बाजार में वर्ष 2005 में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी. भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर ने इसे लोकप्रियता दिलाई थी. इसके बाद रेनॉल्ट की माइक्रो हैचबैक क्विड भारत में दूसरी सबसे सफल कार रही. इस कार की डिजाइन किसी एसयूवी कार की तरह रखी गई है. रेनॉल्ट-निसान साझेदारी के तहत ब्रांड ने निसान सनी और माइक्रा के रीबेज्ड वर्जन स्काला और प्लस को अस्थायी रूप से बेचा था. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ही कारों की बिक्री को बंद कर दिया गया. रेनॉल्ट की कैप्चर एक प्रीमियम कार है, लेकिन बिक्री के मामले में लॉन्च से ही इस कार को इतनी अच्छी सफलता हासिल नहीं हुई है. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चेन्नई में स्थित है. इस प्लांट में सालाना 4.8 लाख इकाई का उत्पादन करने की क्षमता है. रेनॉल्ट ने देशभर में 320 से ज्यादा सेल्स और 269 सर्विस फैसिलिटी का नेटवर्क तैयार कर लिया है.

Exit mobile version