Loading election data...

Google Doodle on Republic Day 2023: गूगल ने बनाया 74वां गणतंत्र दिवस खास, आज का डूडल देखा आपने?

Parth Kothekar Google Doodle: भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिये गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. गूगल बड़े मौकों पर खास तरह के डूडल के जरिये उन्हें याद करता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने स्पेशल डूडल शेयर किया है.

By Rajeev Kumar | January 26, 2023 12:58 PM

Highlights-

  • भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

  • गूगल ने हैंड-कट पेपर आर्ट के साथ डूडल बनाकर देशवासियों को बधाई दी है.

  • इस खास आर्टवर्क को गुजरात के अहमदाबाद के आर्टिस्ट पार्थ कोथेकर ने तैयार किया है.

Google Doodle on Republic Day 2023: आज हिंदुस्तान और हम हिंदुस्तानी अपने देश का 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day 2023) मना रहे हैं. हर ओर गणतंत्र दिवस (Republic Day) की धूम है. इस अवसर पर गूगल (Google) ने भी एक विशेष प्रकार का डूडल (Doodle) तैयार किया है. आज का गूगल डूडल (Google Doodle Today) गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को गणतंत्र दिवस (India Republic Day 2023) की बधाई देता है (Republic Day Wishes). 26 जनवरी 1950 को, यानी आज ही के दिन भारत ने संविधान को अपनाकर स्वयं को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राज्य घोषित किया.

आज के गूगल डूडल में क्या खास है?

भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. गूगल ने इस मौके पर शानदार गूगल डूडल तैयार किया है. गूगल ने अपने होमपेज पर जो डूडल लगाया है, उसमें एक हैंड-कट पेपर आर्ट दिखाई दे रहा है. इस खास आर्टवर्क को गुजरात के अहमदाबाद के आर्टिस्ट पार्थ कोथेकर ने तैयार किया है. आज के गूगल डूडल (Google Doodle) में गणतंत्र दिवस परेड के कई तत्व नजर आ रहे हैं. इनमें राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, सीआरपीएफ की मार्चिंग टुकड़ी, भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर आदि शामिल हैं.

India Republic Day 2023 Google Doodle

Also Read: Google की बढ़ गईं मुश्किलें, भारत के बाद अब अमेरिका में भी चलेगा मुकदमा, लेकिन यहां मामला अलग है…

Next Article

Exit mobile version