Tata Altroz Racer Review: जानें अपने बजट में कितना दमदार है टाटा की ये अल्ट्रोज रेसर कार, इसके कटिंग एज फीचर्स कर रहे कमाल
Tata Altroz Racer Review: टाटा के इस कार में बड़ी डिस्प्ले टच स्क्रीन फैसिलिटी के साथ दिया गया है, जिससे मल्टीपरपस के लिए यूज किया जा सकता है. बाकी डिटेल्ड जानकारी के लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू...
Tata Altroz Racer Review: मौजूदा समय में लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं कि उनके बजट में कौन सी कार फीट होगी. ऐसे में किसी भी कार को खरीदने से पहले लोग उस कार का रिव्यू जरूर देखते हैं ताकि वे एक अच्छे कार का चुनाव सही ढंग से कर सके. इसी बीच आज हम आपको टाटा अल्ट्रोज रेसर का रिव्यू देने वाले हैं, जिसमें इसके इंजन से लेकर टॉप कटिंग एज फीचर्स की जानकारी मिलने वाली है. इसके लिए बने रहे इस रिव्यू के अंत तक…
टाटा अल्ट्रोज रेसर की इंजन कितना पावरफुल ?
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज रेसर में iTurbo इंजन प्रोवाइड कराया है, जिससे टाटा अल्ट्रोज रेसर पूरी तरह से एक हॉट हैच कार बन गई है. टाटा की ये कार परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है. यह कार काफी पावरफुल है. साथ ही स्पोर्टी लुक के लिए इस कार को कई फीचर से लैस कराया गया है. टाटा का यह कार 120bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, इस कार की रूफ और कैबिन बहुत ही अच्छे से फिनिश किया गया है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर के कैबिन डिपार्टमेंट का क्या है हाल ?
टाटा के इस कार में बड़ी डिस्प्ले टच स्क्रीन फैसिलिटी के साथ दिया गया है, जिससे मल्टीपरपस के लिए यूज किया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सेफ्टी के लिए इस कार में 360 डिग्री का एक कैमरा दिया गया है. टाटा के इस कार में नया स्टीयरिंग व्हील और नई शिफ्टर भी मौजूद है, जो काफी कॉम्फॉरटेबल है. टाटा की ये अल्ट्रोज रेसर कार स्पोर्टी लुक के साथ आता है, जो काफी मस्कयूलर भी दिखता है. इस कार में डिफॉल्ट स्पोर्ट ड्राइव मोड दिया गया है. टूर्बो मोड की सहायता से यह कार काफी अच्छा टॉर्क निकालकर दे देती है. इस कार में लगा गियर बॉक्स थोड़ा अलग है, जो कार के डिजाइन के साथ मेल खाने से रह जाता है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि टाटा के इस रेसर कार को ऑटोमेटिक DCA वैरिएंट के साथ मार्केट में लाया जा सकता है.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कीमत
टाटा के हैचबैक रेसर कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे में बात करें तो आप रोज भी इस कार को चलाते हैं तब भी आपको थकान महशूश नहीं होने वाला है. यह कार दिखने में तो कापी शानदार है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में भी कहीं कम नहीं है. इस कार की परफॉर्मेंस भी काफी टॉप नॉच है. iTurbo इंजन के साथ टाटा के इस रेसर कार में कई कटिंग एज फीचर्स दिए गए हैं. ऐसी उम्मीद का जा रही है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर कार की ऑटोमेटिक वैरिएंट में और भी एग्रेसिव फीचर्स देखने को म्ल सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये कार मार्केट में तीन वैरिएंट में मौजूद है जिसकी स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्रइस लगभल 6.65 लाख से शुरू होती है. अगर आपका बजट 7 से 8 लाख के आस पास है तो यह कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
हैचबैक कारों में बेस्ट ऑप्शन हो सकती है New Maruti Suzuki Swift, खरीदने से पहले जानें खासियत
Force Gurkha 2024 बनने जा रही रोड का राजा, पीछे छूट जाएंगे ये महारथी