29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIP Sushant : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर ये पोस्ट्स, हैशटैग्स, ट्वीट्स हैं ट्रेंड में

RIP Sushant Singh Rajpoot, rip sushant singh rajput, ankita lokhande, rhea chakraborty, kriti sanon, disha patani, ms dhoni,sushant singh rajput movies, sushant singh rajput father, sushant singh rajput twitter, sushant singh rajput net worth, sushant singh rajput instagram, sara ali khan, sushant singh rajput sister, ankita lokhande twitter, akshay kumar, ankita lokhande instagram, raabta : सुशांत सिंह राजपूत के असमय दुनिया छोड़ जाने से लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर सुशांत के नाम तरह तरह के पोस्ट्स, हैशटैग्स, ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं.

RIP Sushant Singh Rajput, google trends, posts, tweets, hashtags: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को आत्महत्या कर ली. सुशांत के आत्महत्या की खबर सुनकर जहां पूरा बॉलीवुड गमगीन हैं, वहीं उनके फैन्स शॉक्ड हैं.

खबर यह भी आ रही है कि सुशांत ने ऐसा डिप्रेशन के चलते किया. वह मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे थे. हालांकि, अभी इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.

बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत के असमय दुनिया छोड़ जाने से लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर सुशांत के नाम तरह तरह के पोस्ट्स, हैशटैग्स, ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं.

गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले 24 घंटे में ‘सुशांत सिंह राजपूत’ के नाम पर 11 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया. वहीं, ट्विटर पर भी #SushantSinghRajpoot ट्रेंड में रहा. पिछले 24 घंटे में इस पर 12700 ट्वीट किये गये. वहीं, इस हैशटैग के साथ 8500 पोस्ट रीट्वीट किये गये. इसके अलावा #SushantNoMore, #RIPSushant, #RIPSushantSinghRajpoot हैशटैग्स के साथ भी टि्वटर यूजर्स ने अपने चहेते एक्टर्स के निधन पर रिएक्ट किया.

View this post on Instagram

We ourselves have to stand with our ‘Self’ To fight with our impaired ‘Self’ To comprehend the quiet within one’Self’ For the righteous do not care for our sensitivities To save oneself, we will have to sacrifice one’s SELF ਅਪਣੇ ਆਪੇ ਦੇ ਨਾਲ ਆਪੇ ਖੜਨਾ ਪੈਣਾ ਅਪਣੇ ਅੰਦਰ ਦੇ ਨਾਲ ਆਪੇ ਲੜਨਾ ਪੈਣਾ ਅਪਣੀ ਚੁੱਪ ਨੂੰ ਆਪੇ ਸੁਣਨਾ,ਪੜਨਾ ਪੈਣਾ ਜਿਉਂਦੇ ਜੀ ਸਾਡੇ ਅੰਦਰ ਕਿਸੇ ਨੇ ਤੱਕਿਆ ਨੀ ਹੁਣ ਅੰਦਰ ਦਾ ਕੁਝ ਮਾਰਨ ਦੇ ਲਈ ਮਰਨਾ ਪੈਣੇ? #RIP #SUSHANTSINGHRAJPUT

A post shared by 𝐏𝐀𝐑𝐌𝐈𝐒𝐇 𝐕𝐄𝐑𝐌𝐀 (@parmishverma) on

बात करें इंस्टाग्राम की, तो #sushantsinghrajput हैशटैग के साथ 430,694 पोस्ट डाले गये. #ripsushantsinghrajput💔 हैशटैग पर 15,624 पोस्ट किये गये, तो #sushantsinghrajputslays हैशटैग पर 10,128 पोस्ट किये गए.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का रविवार यानी 14 जून को 34 साल की उम्र निधन हो गया. उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के आत्महत्या करने की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हो गया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है. वहीं, उनके परिवार वाले भी मुंबई पहुंच रहे हैं. एक्टर के पिता पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं. सुशांत का अंतिम संस्कार आज ही किया जा सकता है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें