11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety : नितिन गडकरी बोले- सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को शिक्षित करना और उनका सहयोग करना बेहद जरुरी

नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के पालघर में हुए एक सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अचंभित करने वाला बताया.

Nitin Gadkari On Road Safety : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सड़क आभियांत्रिकी, वाहन विनिर्माण और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग की जरूरत है.

गडकरी ने प्रबंध संगठन आइमा के राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि- सरकार सड़क सुरक्षा का ऑडिट शुरू करने की योजना बना रही है ताकि, सड़कों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

उन्होंने सितंबर की शुरुआत में महाराष्ट्र के पालघर में हुए एक सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अचंभित करने वाला बताया. मिस्त्री की तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी. गडकरी ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में लोगों को शिक्षित करना और उनका सहयोग बेहद अहम है.

उन्होंने कहा कि विभिन्न अभियानों एवं विज्ञापनों के जरिये सरकार सड़कों पर लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा- हम सबके लिए सड़क सुरक्षा का एजेंडा सबसे ऊपर है.

उन्होंने कहा कि वह 28 सितंबर को फ्लेक्स ईंधन के इस्तेमाल वाली एक परीक्षण योजना को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें टोयोटा की एक नई कार का इस्तेमाल होगा जो फ्लेक्स ईंधन से चलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें