Loading election data...

Rolls Royce Ghost कार लॉन्च, 6.9 करोड़ रुपये की इस लग्जरी सेडान की खूबियां जानें

Rolls Royce Ghost, Launch, Price, Features: ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce (रॉल्स रॉयस) ने अपनी सेकेंड जेनरेशन Ghost कार को लॉन्च किया है. Rolls Royce Ghost को 11 वर्ष पहले साल 2009 में लॉन्च किया गया था और ये तब से ही आरामदायक लग्जरी कार पसंद वाले लोगों के बीच लोकप्रिय है. रॉल्स रॉयल की यह लग्जरी सेडान कार वर्ष 2021 से भारत में मिलने लगेगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होगी. सेकेंड जेनरेशन Ghost सेडान में कई शानदार फीचर्स दिये गए हैं. आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 11:56 PM

Rolls Royce Ghost, Launch, Price, Features: ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce (रॉल्स रॉयस) ने अपनी सेकेंड जेनरेशन Ghost कार को लॉन्च किया है. Rolls Royce Ghost को 11 वर्ष पहले साल 2009 में लॉन्च किया गया था और ये तब से ही आरामदायक लग्जरी कार पसंद वाले लोगों के बीच लोकप्रिय है. रॉल्स रॉयल की यह लग्जरी सेडान कार वर्ष 2021 से भारत में मिलने लगेगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होगी. सेकेंड जेनरेशन Ghost सेडान में कई शानदार फीचर्स दिये गए हैं.

सबसे एडवांस्ड रॉल्स रॉयस

रॉल्स रॉयस की नयी कार के बार में कंपनी का कहना है कि सेकंड जेनरेशन Ghost अब तक की सबसे टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड कार है और इसे कंपनी की 116 साल की हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. सेकंड जेनरेशन Ghost रिजिड एल्युमीनियम रॉल्स रॉयस सुपरफ्रेम आर्किटेक्चर पर बनी है और ऑल-वील्स ड्राइव, ऑल-वील्स स्टीयरिंग में आती है.

4.8 सेकंड्स में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

रॉल्स रॉयस Ghost में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो कि 571PS का पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. इंजन सभी व्हील्स को पावर भेजता है, इससे Ghost को 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में मदद मिलती है. इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे है.

Also Read: Rolls Royce Phantom VIII : 9.5 करोड़ की इस कार की खूबियां हैं शानदार, देखें PICS

रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स

रॉल्स रॉयस की इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है. कार में Bose के 1,300 वॉट के 18 स्पीकर दिये गए हैं. कार में रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई हैं. इसके अलावा, इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है.

नयी लेजर हेडलैंप्स की पहुंच 600 मीटर तक

नयी रॉल्स रॉयस में वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. इस सेडान कार के फ्रंट में नये लेजर हेडलैंप्स दिये गए हैं, जिनकी मदद से आप 600 मीटर की दूरी तक देख सकते हैं. कार में सी-शेप वाले DRL दिये गए हैं. नये और ज्यादा एग्रेसिव बंपर दिये गए हैं, जो एयर इंटेक को बढ़ाते हैं.

रॉल्स रॉयस घोस्ट हुई पहले से लंबी

रॉल्स रॉयस की घोस्ट पहले की तुलना में थोड़ी और लंबी हो गई है. इस सेडान की लंबाई 89mm, जबकि इसकी चौड़ाई 30mm और ऊंचाई 21mm बढ़ गई है. वहीं, इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार में सेल्फ ओपनिंग ऐंड क्लोजिंग डोर्स दिये गए हैं.

Also Read: Rolls Royce Phantom VIII : 9.5 करोड़ की इस कार की खूबियां हैं शानदार, देखें PICS

Next Article

Exit mobile version