हरियाणा के नूंह में टैंकर से टकराई रोल्स रॉयस फैंटम कार, कुबेर ग्रुप के चेयरमैन घायल
कुबेर ग्रुप के चेयरमैन विकास मालू के वकील आरके ठाकुर ने बताया कि हादसे के वक्त रोल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था. विकास मालू कार में बैठे थे. उन्होंने कहा कि विकास मालू को चलने में परेशानी है.
नई दिल्ली : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हरियाणा में नूंह के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार की डीजल के एक टैंकर से टक्कर हो गई. इस कार में कुबेर ग्रुप के चेयरमैन विकास मालू भी सवार थे. इस हादसे में विकास मालू भी घायल हो गए हैं और उनका गुड़गांव के एक अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय रोल्स रॉयस फैंटम करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी.
कार नहीं चला सकते विकास मालू : वकील
मीडिया से बातचीत के दौरान कुबेर ग्रुप के चेयरमैन विकास मालू के वकील आरके ठाकुर ने बताया कि हादसे के वक्त रोल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था. विकास मालू कार में बैठे थे. उन्होंने कहा कि विकास मालू को चलने में परेशानी है. इसलिए कार चलाने में वे सक्षम नहीं हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद विकास मालू को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सोमवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा. कार चलाने वाले ड्राइवर का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
विकास मालू के फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक को पड़ा था दिल का दौरा
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास मालू और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक की अच्छी दोस्ती थी. विकास के फॉर्म हाउस में पार्टी के दौरान अचानक सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त रोल्स रॉयस फैंटम कार में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे. वे सभी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद तेल का टैंकर पलट जाने से करीब दो लोगों की मौत हो गई.
200 किलोमीटर की स्पीड में चल रही थी रोल्स रॉयस फैंटम कार
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की है. हरियाणा के नूंह के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उमरी गांव के पास तेल से भरा टैंकर अचानक टर्न लिया, जिससे रॉल्स रॉयस फैंटम उससे टकरा गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि हादसे के समय रोल्स रॉयस गाड़ी 200 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही थी. इस रॉल्स रॉयस फैंटम कार के साथ 5-6 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी पीछे आ रहा था.
तेल के टैंकर का यूटर्न लेने के बाद कार की हुई जबरदस्त टक्कर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नूंह में उमरी गांव के पास जिस तेल टैंकर के साथ रोल्स रॉयस फैंटम की टक्कर हुई, उस स्थान पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है और यह टैंकर उसी कार्य में शामिल था. तेल टैंकर के अचानक यूटर्न लेने की वजह से यह हादसा हुआ. टैंकर का यूटर्न लेते ही रोल्स रॉयस फैंटम कार की जबरदस्त टक्कर हुई. इसके बाद उसमें आग लग गई, जबकि तेल का टैंकर पूरी तरह से पलट गया.
भारत में 10 करोड़ से अधिक है रोल्स रॉयस फैंटम कार की कीमत
बताते चलें कि भारत के कार बाजार में रोल्स रॉयस फैंटम कार की शुरुआती कीमत 8.99 करोड़ रुपये है, जिसकी अधिकतम कीमत 10.48 करोड़ रुपये हैं. रोल्स रॉयस फैंटम सेडान दो वेरिएंट में आती है. इसमें रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 2 और रोल्स रॉयस फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस में आती है. रोल्स रॉयस फैंटम केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है. इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है. एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें रियर व्हील ड्राइव विकल्प दिया गया है. यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर लेती है. इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.
रोल्स रॉयस फैंटम कार के फीचर्स
रोल्स रॉयस फैंटम के फीचर्स की बात करें, तो इस लिस्ट में पैडल शिफ्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट व रियर फॉग लैंप्स, लंबर सपोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, कीलैस एंट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 24-स्लेट क्रोम ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स व एलईडी टेललाइट्स, 130 किलोग्राम के साउंड इंसलटेशन सिस्टम, डबल लैमिनेटेड ग्लास विन्डोज़ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, यह व्हाइट सैंड, बेलाडोना पर्पल, एन्थ्रासाइट, डार्क एमरल्ड, इंग्लिश व्हाइट, स्काला रेड, मिडनाइट सफायर, सलमंका ब्लू में उपलब्ध है. रोल्स रॉयस फैंटम की लंबाई 6092 मिलीमीटर, चौड़ाई 1990 मिलीमीटर, ऊंचाई 1640 मिलीमीटर और व्हीलबेस 3820 मिलीमीटर है.
Also Read: रोल्स रॉयस ने ‘भारतीय एजेंट को गुप्त भुगतान’ किया
महेंद्र सिंह धोनी के पास भी है रोल्स रॉयस कार
आपको बता दें कि रोल्स रॉयस कार भारत के गिने-चुने लोगों के पास ही है. इन्हीं चुनिंदा लोगों में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं, जिनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस कार शामिल है. अभी हाल ही के दिनों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टी-20 की सीएसके टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी रांची की सड़कों पर विंटेज रॉल्स रॉयस ड्राइव करते हुए नजर आए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले, उनके घर पर क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद उनसे मिलने आए थे. वेंकटेश प्रसाद जब धोनी के घर पर मोटरसाइकिलों का कलेक्शन देखे, तो उनके होश उड़ गए और उनके मुंह से निकल गया था, ‘मोटर गैरेज है या शोरूम’.