18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार, कीमत का लगाइए अंदाज

Rolls-Royce Arcadia Droptail: ऑर्केडिया ड्रॉपटेल के इंटीरियर की लकड़ी की पैनलिंग को पसंदीदा होम्स और क्लासिक कारों के रिफरेंस के साथ डेवेलप किया गया.

Rolls-Royce Arcadia Droptail: लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को बाजार में पेश कर दिया है. यह दो सीटों वाली ड्रॉपटेल कूपे कार है. कंपनी ने इसका नाम रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल रखा है. ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ने महंगी लग्जरी कारे सिंगापुर में आयोजित एक समारोह में पेश किया है. यह पिछले साल प्रोडक्शन रन ऑफ फोर के तौर पर प्रदर्शित एमेथिस्ट और ला रोज नॉयर कारों को फॉलो करती है.

Rolls Royce Arcadia Droptail: डिजाइन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल इंडोनेशिया, सिंगापुर और वियतनाम सहित अपने कमिश्नर के पसंदीदा क्षेत्रों के आर्किटेक्चर और डिजाइन से इंस्पायर्ड है. रोल्स-रॉयस के अनुसार, कार के सफेद रंग में एल्युमीनियम और कांच के पार्ट्स शामिल हैं, जो इसे फ्रंट से देखने पर क्यूरियोसिटी पैदा करते हैं. तीन अन्य ड्रॉपटेल्स से अलग, अर्काडिया के कार्बन फाइबर टब के निचले हिस्से को उसी सिल्वर की फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है.

Rolls Royce Arcadia Droptail: इंटीरियर

रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल के इंटीरियर की लकड़ी की पैनलिंग को कमिश्नर के पसंदीदा होम्स और क्लासिक कारों के रिफरेंस के साथ डेवेलप किया गया था. सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम को इसकी प्रॉस्पेक्टस आर्किटेक्टिंग. के लिए चुना गया था. ट्रॉपिकल क्लाइमेट में कार के लाइफटाइम के लिए लकड़ी की सुरक्षा के लिए एक खास लैक्वर भी तैयार करना पड़ा. रोल्स-रॉयस के अनुसार, सुपरयाच कोटिंग्स पर शुरुआत में विचार किया गया था, लेकिन इसके लिए रेगुलर री-एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी. फर्म ने कहा, कुल मिलाकर, कोटिंग विकसित करने और लकड़ी के 233 टुकड़ों पर काम करने में 8000 घंटे से ज्यादा का समय लगा. डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस का सेल्फ डिजाइंड वॉच भी शामिल है, जिसे अब तक विकसित किया गया सबसे कॉम्प्लिकेटेड हिस्सा माना जाता है, जिसके लिए दो साल के रिसर्च और पांच महीने की असेंबली की जरूरत होती है.

Also Read: ‘ऑटो वाले बाबू… Mahindra Treo मंगा लो!’

Rolls Royce Arcadia Droptail: इंजन

दो सीटों वाली रोडस्टर रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है, जो 593 बीएचपी की अधिकतम पावर और 840 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह लग्जरी कार सिर्फ 5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

Alos Read: Tata Steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल

Rolls Royce Arcadia Droptail: कीमत

रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल की कीमत 31 मिलियन डॉलर यानी 256.94 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे मंहगी कारों में शामिल हो गई है. इससे पहले भी दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने का ताज रोल्स-रॉयस के पास ही था. रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल की कीमत 249.48 करोड़ रुपये है. अब महंगी लग्जरी कारों में रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल ने रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल को पीछे छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें