Room Heater Buying Guide: रूम हीटर खरीदने से पहले रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो फायदे में रहेंगे
भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. कुछ ही दिनों में आपको कड़ाके की ठण्ड के साथ ठंडी हवाओं का सामना भी करना पड़ेगा. ऐसे में अगर आप खुद को ठंड से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक रूम हीटर की जरुरत पड़ेगी. आज हम आपको बताएंगे कि रूम हीटर खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Room Heater Buying Guide: भारत में विंटर्स की शुरुआत हो चुकी है. कई जगहों पर तो कड़ाके की ठण्ड के साथ ठंडी हवाएं भी चलनी शुरू हो गयी है. सर्दियों का जो मौसम होता है वह कम उम्र के लोगों के लिए तो काफी सुहाना होता है लेकिन, अगर आप एक मिडिल ऐज या फिर वृद्ध व्यक्ति हैं तो यह सीजन आपके लिए काफी तकलीफ दायक हो सकती है. चाहें आप कम उम्र के व्यक्ति हों या फिर एक वृद्ध व्यक्ति सर्दियों के दिनों में खुद को गर्म रखने के लिए एक हीटर की जरुरत तो आपको पड़ेगी ही. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी खास बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान आपको एक रूम हीटर खरीदने से पहले रखना चाहिए.
छोटे रूम के लिए बेस्ट हैं ये हीटर्स
अगर आप एक छोटे कमरे में रहते हैं तो आपके लिए इंफ्रारेड हीटर या फिर एक हैलोजन हीटर सबसे सही विकल्प साबित होगा. इस तरह के जो हीटर्स होते हैं वे छोटे जगहों को काफी तेजी से गर्म करने के लिए बने हैं. अगर आप एक मिड साइज रूम या फिर बड़े साइज के रूम में रहते हैं तो शायद यह रूम हीटर्स आपके लिए सही साबित न हो. कीमत के मामले में भी ये हीटर्स काफी किफायती होते हैं और इन्हे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते.
मिड साइज रूम के लिए ये हैं बेस्ट
अगर आपका कमरा न की काफी छोटा और न ही काफी बड़ा है तो आप, एक फैन बेस्ड रूम हीटर या फिर एक ब्लोअर खरीद सकते हैं. ये हीटर्स रूम में गर्म हवा का प्रवाह करते हैं और अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो यह हीटर आपके लिए सबसे सही ऑप्शन साबित हो सकता है. इन ब्लोअर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है.
बड़े साइज के रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन
अगर आप एक बड़े कमरे में रहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प ऑइल फिल्ड हीटर्स हो सकते हैं. इन हीटर्स को कमरे को पूरी तरह गर्म करने में समय तो लगता है. लेकिन, एक बार कमरा गर्म हो जाए तो काफी देर तक गर्म ही रहता है चाहे आप हीटर को बंद ही क्यों न कर दें. इन हीटर्स का आपके हेल्थ पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और इनमें खर्च भी काफी कम आता है. कीमत के मामले में ये थोड़े महंगे हो सकते हैं.
हीटर में हो टेम्परेचर कंट्रोल की सुविधा
अगर आप एक रूम हीटर खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसमे टेम्परेचर कंट्रोल करने की सुविधा मौजूद हो. इस फीचर की मदद से आप हीटर के तापमान को अपने जरुरत के हिसाब से घटा और बढ़ा सकेंगे.
स्टार रेटिंग पर दें ध्यान
एक रूम हीटर खरीदने से पहले आपको उसके स्टार रेटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए. उसे जितने ज्यादा स्टार रेटिंग मिले होंगे वह उतना ही कम मासिक बिल लेकर आएगा. इसलिए ध्यान रखें जितने ज्यादा स्टार्स उतना ही कम इलेक्ट्रिसिटी बिल.
बिल्ट-इन टाइमर वाला रूम हीटर
एक हीटर खरीदने से पहले यह जरूर देखें की उसमें बिल्ट इन टाइमर की सुविधा दी गयी है या फिर नहीं. अगर आप एक बिल्ट इन टाइमर वाला हीटर खरीदते हैं तो उसे एक समय के बाद ऑटोमैटिकली बंद होने के लिए भी सेट कर सकेंगे. इस फीचर की बदौलत आप सुरक्षित भी रहेंगे और मासिक बिजली का बिल भी काफी कम हो जाएगा.
ग्रिड या फिर मेश वाले रूम हीटर्स
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आप उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए सभी सभी विकल्प एक मेश या फिर ग्रिड वाला रूम हीटर होगा. इस तरह के हीटर्स के फ्रंट में मेश लगा हुआ होता है जिस वजह से छोटे बच्चों का हाथ उसके अंदर नहीं जा सकता है.