20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स

मिड साइज बाइक सेगमेंट में Royal Enfield दबदबा कायम है. अगस्त के महीने में 300 से 400 सीसी की बाइक्स की सेल में एक से लेकर पांच तक सिर्फ Royal Enfield की बाइक है, जुलाई के मुकाबले अगस्त में Royal Enfield के विभिन्न बाइक की बिक्री में खासी वृद्धि हुई है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
Undefined
Royal enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 6

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) सबसे पहले पायदान पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मॉडल रही है अगस्त 2023 में उसके कुल 26118 यूनिट का सेल हुआ है वहीं पिछले महीने यानी जुलाई 2023 में इसके कुल 24889 यूनिट का सेल हुआ है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350)
Undefined
Royal enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 7

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) अगस्त 2023 में 300 सीसी से 400 सीसी इंजन बाइक सेल की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मॉडल मौजूद है. अगस्त में इसके 14,161 यूनिट का सेल और जुलाई 2023 में 17,813 यूनिट का सेल हुआ था.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350)
Undefined
Royal enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 8

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) तीसरे पायदान पर रॉयल एनफील्ड कंपनी की ही बुलेट 350 मॉडल मौजूद है अगस्त 2023 में कंपनी ने इसके कुल 12,604 यूनिट का सेल हुआ है. जुलाई 2023 में कंपनी ने 350 मॉडल के 5,313 यूनिट का सेल किया है.

रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350)
Undefined
Royal enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 9

रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 की अगस्त महीने के दौरान बढ़िया सेल देखने को मिली है आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 में कंपनी ने 8,243 यूनिट का सेल किया है. वहीं अगस्त 2023 में 8,626 यूनिट का सेल किया है.

होंडा सीबी 350 (Honda CB 350)
Undefined
Royal enfield का दबदबा कायम, 350cc सेगमेंट में अगस्त के महीने में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 10

होंडा सीबी 350 (Honda CB 350) होंडा सीबी 350 मॉडल की बात करें तो अगस्त 300 सीसी से 400 सीसी इंजन बाइक सेल की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. अगस्त में इसके 3,457 यूनिट का सेल हुआ है वहीं जुलाई में कंपनी में 3,509 यूनिट का सेल किया.

Also Read: Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें