17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield New Price List: फिर महंगी हो गई Classic 350 Bullet, किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत, यहां जानें

Royal Enfield Classic 350 Price In India 2021: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल महंगी हो गई है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल की कीमतों में 2021 में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. क्लासिक 350 रेंज की बाइक अब 1,67,235 रुपये से शुरू होकर 1,92,608 रुपये तक है. यह बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें हैं. रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है. आइए जानें किस बुलेट बाइक की नयी कीमत क्या है-

Royal Enfield Classic 350 Price In India 2021: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल महंगी हो गई है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल की कीमतों में 2021 में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. क्लासिक 350 रेंज की बाइक अब 1,67,235 रुपये से शुरू होकर 1,92,608 रुपये तक है. यह बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें हैं. रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है. आइए जानें किस बुलेट बाइक की नयी कीमत क्या है-

Classic 350 की कीमतें दिसंबर 2020 की कीमतों की तुलना में अब तक 6,289 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक दो महीने के दौरान रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की कीमतों में औसतन 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Royal Enfield Classic 350 की नयी कीमत

नयी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के हर कलर वेरिएंट के साथ पूरी प्राइस लिस्ट यहां देखें-

  • Classic 350 (Ash/Chestnut/Reddich Red/Pure Black/M. Silver): Rs 1,67,235 (पुरानी कीमत 1,61,688 रुपये)

  • Classic 350 (Black): Rs 1,75,405 (पुरानी कीमत 1,69,617 रुपये)

  • Classic 350 (Gun Grey Alloy Wheel): Rs 1,89,360 (पुरानी कीमत 1,79,809 रुपये)

  • Classic 350 (Orange Ember/Metallio Silver): Rs 1,89,360 (पुरानी कीमत 1,79,809 रुपये)

  • Classic 350 (Stealth Black/Chrome Black): Rs 1,92,608 (पुरानी कीमत 1,86,319 रुपये)

  • Classic 350 (Gun Grey Spoke Wheel): Rs 1,77,294 (पुरानी कीमत 1,71,453 रुपये)

  • Classic 350 (Signal Airborne Blue): Rs 1,85,902 (पुरानी कीमत 1,83,164 रुपये)

सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Also Read: Royal Enfield Himalayan नये कलेवर में आयी, जानें कीमत और फीचर्स का पूरा अपडेट

Classic 350 का जल्द आ रहा नया वेरिएंट

रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन भी पेश करने की योजना बना रही है. नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 को पहले ही सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है और ऐसी खबरें हैं कि इसी साल यह बाजार में आ जाएगी.

Classic 350 का इंजन स्पेसिफिकेशन

क्लासिक 350 के मौजूदा मॉडल में 346 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड मोटर मिलता है. यह इंजन 19.2 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 19 / 18 इंच का व्हील्स सेटअप मिलता है. यह मोटरसाइकिल स्टील सिंगल डाउनवॉच फ्रेम चेसिस पर आधारित है और फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिये गए हैं. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का महंगी होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: 2021 Royal Enfield Himalayan: तस्वीरों में देखें कैसी है रॉयल एनफील्ड की नयी हिमालयन मोटरसाइकिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें