Royal Enfield Guerilla 450: को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है. इस बाइक को 17 जुलाई को बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा.बाइक के लॉन्च होने की तारीख को कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर सिद्धार्थ लाल और सीईओ गोविंदराजन बालकृष्णन ने किया. आइए जानके हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा.
हिमालयन 450 से मिलते-जुलता होगा फ्यूल टैंक
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक और वन-पीस सीट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. बाइक का फ्यूल टैंक हिमालयन 450 से मिलते-जुलता हो सकता है. हालांकि हिमालयन के स्पोक व्हील और ट्यूब टायर से अलग, नई बाइक एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर से लैस होंगे.
गुरिल्ला 450 का इंजन होगा दमदार
इसके साथ ही इसमें हिमालयन में इस्तेमाल होने वाले शेरपा 450 का इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है. हालांकि, अभी इसके इंजन के ट्यूनिंग की पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद है कि गुरिल्ला 450 में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा जो हिमालयन में 8,000rpm पर 39.47bhp का पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड इंजन की स्टेट ऑफ ट्यून और संभवतः गियरिंग को रोडस्टर के प्रदर्शन और सवारी के अनुकूल बना सकता है. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. गुर्रिला 450 में ADV समकक्ष की तुलना में अधिक बुनियादी हार्डवेयर मिलने की उम्मीद है.
Also Read:Third Party Insurance: क्यों है इतना जरूरी, जानिए कहां और कैसे मिलता है इससे ला
राइडिंग एक्सपीरिएंस होगा बेहतर
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में कई नए फीचर्स को देखने को मिल सकता है. इसकी राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े बदलाव भी देखने को लिए मिल सकते हैं. इसमें हिमालयन से मिलती-जुलती हेडलाइट को देखने को मिल सकते हैं.इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ गेटर्स, LED टर्न इंडिकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की ऑफसेट पोजिशन भी देखने के लिए मिल सकती है. उम्मीद है कि यह बाइक बार्सिलोना में लॉन्च होने के बाद जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: अपेक्षित कीमत
जहां तक मूल्य निर्धारण का सवाल है, हम उम्मीद करते हैं कि गुरिल्ला 450 की कीमत लगभग 2.30 – 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है.