Loading election data...

फेस्टिव सीजन में रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका! हिमालयन 452 से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 452 के इंजन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुए दस्तावेज के आधार पर बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में 451.65 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

By KumarVishwat Sen | October 9, 2023 1:55 PM

नई दिल्ली : भारत में ‘शान की सवारी’ बुलेट बनाने और बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने फेस्टिव सीजन के दौरान बहुप्रतीक्षित एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन 452 से पर्दा उठाकर जोरदार धमाका किया है. इसके साथ ही, बाइक बनाने वाली कंपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में अभी से ही जुट गई है. रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को इस नई मोटरसाइकिल का एक टीजर जारी किया है. हालांकि, अभी तक इस मोटरसाइकिल को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर पहली बार एडवेंचर मोटरसाइकिल की तस्वीर सामने आई है.

हिमालयन 452 में किए गए हैं कई बड़े बदलाव

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 452 में कई बड़े बदलाव किए हैं. इससे यह बाइक पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग दिखाई देता है. कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर की तस्वीर में व्हाइट कलर की मोटरसाइकिल को दिखाया गया है, जो वर्ष 2016 में लॉन्च की गई हिमालयन की याद दिलाती है. नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के फ्रंट मडगार्ड पर हिमालयन ब्रांडिंग है. वहीं, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर फेंडर में हिमालयन का ग्राफिक्स दिखाई देगा.

हिमालयन 452 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 452 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश़ 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. ऑफरोड राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में कुछ और फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है.

हिमालयन 452 का इंजन

हालांकि, रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 452 के इंजन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुए दस्तावेज के आधार पर मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में 451.65 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 39.45 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता होगी. इस मोटरसाइकिल की लंबाई करीब 2245 एमएम, चौड़ाई करीब 852 एमएम और ऊंचाई करीब 1315 एमएम होगी, जो इसके पुराने मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक होगी. इसमें 1510 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है. इसका वजन करीब 394 किलोग्राम तक हो सकता है.

बाजार में कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 452 की कीमत के बारे में हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2.70 लाख रुपये तक हो सकती है. बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की टक्कर केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येज्दी एडवेंचर से होगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इस मोटरसाइकिल को आगामी सात नवंबर को भारत के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बारे में भी जानें

आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड इस साल के नवंबर महीने में हिमालयन 450 को भी लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि, अभी यह प्रोडक्शन मोड में है, लेकिन कई मौकों पर इस मोटरसाइकिल को भी टेस्टिंग के दौरान स्पाई तरीके से देखा गया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एडवेंचर टूरर हिमालयन 450 को ही हिमालयन 452 कहा जाएगा.

Also Read: रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 का कराया ट्रेडमार्क, जल्द ला रही है हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के फीचर्स

हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ नेविगेशन, एक गोल हेडलाइट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डुअल एलईडी इंडिकेटर, ब्रेक सिग्नल और ट्रिपल-इन-वन टेललैंप शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज भी पेश करेगी, जिसमें कई सीट विकल्प, मिरर, क्रैश गार्ड, हैंडलबार गार्ड, फुटपेग समेत सामान और बहुत कुछ शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version