VIDEO: Rs 1.50 लाख से कम में आयी Royal Enfield की नयी बाइक Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 'J' प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर नयी Classic 350 और Meteor 350 जैसी मोटरसाइकिल बेस्ड है. हंटर 350 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 4:32 PM

Royal Enfield Hunter 350 | A Shot Of Motorcycling

Royal Enfield Hunter 350 Price: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल हंटर 350 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,49,900 रुपये है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल भारतीय बाजारों में टीवीएस और बजाज के साथ ही जावा-येज्डी जैसी कंपनियों की मिड रेंज बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस और वेरिएंट्स के बारे में बात करें, तो Hunter 350 Retro वेरिएंट की (एक्स-शोरूम चेन्नई) कीमत 1,49,900 रुपये है. वहीं, Hunter 350 Metro वेरिएंट की कीमत 1,63,900 रुपये है. Hunter 350 Metro Rebel टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 1,68,900 रुपये है. हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट्स को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ‘J’ प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर नयी Classic 350 और Meteor 350 जैसी मोटरसाइकिल बेस्ड है. हंटर 350 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. Hunter 350 में 349cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Royal Enfield Hunter 350 Price: Royal Enfield has launched its new motorcycle Hunter 350 in India. The company has its initial ex-showroom price of Rs 1,49,900. The Royal Enfield Hunter 350 motorcycle will give tough competition to mid-range bikes from companies like TVS and Bajaj as well as Jawa-Yezdy in the Indian markets. Talking about the price and variants of Royal Enfield Hunter 350, then the price of Hunter 350 Retro variant (ex-showroom Chennai) is Rs 1,49,900. At the same time, the price of Hunter 350 Metro variant is Rs 1,63,900. Hunter 350 Metro Rebel is the top variant, which costs Rs 1,68,900. The Hunter 350 Retro variants have been introduced in color options like Factory Black and Factory Silver. The Royal Enfield Hunter 350 has been built on the ‘J’ platform, on which motorcycles like the new Classic 350 and Meteor 350 are based. Hunter 350 is offered with a 5 speed gearbox. Hunter 350 is powered by a 349cc single cylinder engine, which is capable of generating 20.2 bhp power and 27 Nm torque.

Also Read: Jawa 42 vs Royal Enfield Meteor 350: पावर, पिकअप और माइलेज में कौन-सी क्रूजर बाइक है ज्यादा बेहतर?

Exit mobile version