15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Hunter 350 अगस्त में हो सकती है लॉन्च, Jawa Perak और Honda CB 350 RS से होगा मुकाबला

Royal Enfield अपनी Hunter 350 को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है. यह बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी है.

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड अपने नये Hunter 350 को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इस बाइक को J1C1 कोड नाम से बुलाया जा रहा है। इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह बाइक पूरी तरह से नए डिजाइन पर आधारित होगी. इस बाइक के लुक की बात करें तो यह रेट्रो लुक के साथ आ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक Royal Enfield की तरफ से आने वाली सबसे किफायती बाइक हो सकती है. कंपनी इस बाइक को 4 से लेकर 8 अगस्त के बीच लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च से पहले फर्स्ट राइड इवेंट के दौरान मीडिया को भी आमंत्रण भेजा है.

Royal Enfield Hunter 350

इस बाइक में कंपनी ने 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका इंजन 20.2bhp और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के लुक को 60 के दशक में मौजूद Royal Enfield की बाइक की तरह क्लासिक और रेट्रो लुक दिया है. इसके फ्रंट में आपको राउंड हेडलाइट, राउंड टर्न इंडिकेटर्स, छोटा सा गोल टेल लाइट, सिंगल राउंड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं. इस बाइक में कंपनी ने एक छोटा एग्जॉस्ट दिया है. इस बाइक को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए काफी कम्फर्टेबल बनाया जा सकता है. इस बाइक के फ्रंट में 17 इंच के व्हील्स दिए जा सकते हैं. इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. Hunter 350 के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 40 से 42 की माइलेज आसानी से दे सकती है.

Also Read: Amazfit जल्द अपनी Bip 3 सीरीज को करेगी लॉन्च, फिटनेस लवर्स को आएगी काफी पसंद
Royal Enfield Hunter 350 प्राइस

इस बाइक की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है. अगस्त में इसके कीमत से पर्दा उठाया जाएगा। अगर हम अनुमान लगाएं तो इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.50 लाख से लेकर 1.70 लाख के बीच होने की संभावना है. इंडियन मार्केट में यह बाइक Bajaj Avenger 220, Yezdi Roadster, Jawa Perak, Honda CB 350 RS से कम्पीट करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें