17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield की यह धांसू बाइक 7 अगस्त को होगी लॉन्च, Bullet 350 से होगी इतनी सस्ती

Royal Enfield 7 अगस्त को भारत में अपने नये Hunter 350 को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले ही इस बाइक के फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी कुछ बातें लीक हो चुकी है. इस बाइक में कंपनी ने 349cc इंजन का इस्तेमाल किया है. Royal Enfield की यह बाइक कंपनी के रेंज में सबसे सस्ती बाइक हो सकती है.

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड जल्द अपनी नयी हंटर 350 (Hunter 350) को भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की तरफ से आने वाली यह बाइक इनके रेंज में सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. कंपनी के CEO Sid Lal ने इस बाइक के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से इस बाइक के डिजाइन से पर्दा उठाया है. बाइक से जुड़ी जो वीडियो सामने आयी है उनमें बाइक बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक लग रही है. तो चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield hunter 350 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 349cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. क्रूजर बाइक के लिहाज से यह एक अच्छा इंजन बनकर सामे आता है. इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है. Royal Enfield Hunter 350 के डायमेंशन पर नजर डालें तो इसकी लम्बाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है. इस बाइक में 1,370mm का व्हीलबेस है.

Royal Enfield Hunter 350 Features

Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स की बात करें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस बाइक में आधुनिक से लेकर जरुरी फीचर्स का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल जाता है. इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्पोक व्हील्स, ट्यूब वाले टायर्स, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक, हेलोजन टर्न इंडीकेटर्स और टॉप मॉडल्स पर LED टर्न इंडीकेटर्स, ड्यूल चैनल ABS और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आप अगर चाहें तो Royal Enfield की इस नयी बाइक में Tripper Navigation System को भी जोड़ सकते हैं. इस बाइक में कंपनी ने जिस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचगियर का इस्तेमाल किया है वह Royal Enfield की Scram 411 और Meteor 350 से ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें