Loading election data...

Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, जानें कीमत और कैसे है दूसरी बाइक से अलग

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने सबसे किफायती मॉडल क्लासिक 350 को सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर दिया है.

By Rajeev Kumar | March 4, 2020 12:27 PM

BS6 Royal Enfield Classic 350 Price and Features: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने सबसे किफायती मॉडल क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) को सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ लॉन्च कर दिया है.

BS6 इंजन से लैस यह बाइक BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगी है. यह बाइक डीलरशिप्स तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

BS6 Royal Enfield Classic 350 के पावर और स्पेशिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5250 RPM पर 19.1 HP की पावर और 4000 RPM पर 28 NM टॉर्क जेनरेट करता है.

यह नयी बाइक 1390 mm व्हीलबेस, 135 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 2160 mm लंबाई, 790 mm चौड़ाई, 1090 mm ऊंचाई, 194 किलो कर्ब वेट और 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है.

यह बाइक अब ऐश, चेस्टनट रेड, रेडडिच रेड तीन नये कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसके अलावा बाजार में पहले से मौजूद प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर शेड में भी यह बाइक उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version