Royal Enfield की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च को तैयार, बस थोड़ा इंतजार और, देखें VIDEO

Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड के नये लॉन्च होनेवाले मॉडल्स में से एक हाल में कंपनी द्वारा जारी एक वीडियो में देखने को मिला है. हम यहां बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में. जानिए-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 7:41 PM

Royal Enfield Hunter 350: परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड साल 2022 में कई नये मॉडल लॉन्च करने को तैयार है. इनमें स्क्रैम 411 (Scram 411) और हंटर 350 (Hunter 350) मोटरसाइकिल की चर्चा ज्यादा हैं. Scram 411 के फरवरी 2022 में भारतीय बाजार में आने की संभावना है, वहीं Hunter 350 मोटरसाइकिल साल 2022 के मध्य तक आ सकती है.

रॉयल एनफील्ड के नये लॉन्च होनेवाले मॉडल्स में से एक हाल में कंपनी द्वारा जारी एक वीडियो में देखने को मिला है. हम यहां बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में. संभावित रूप से फरवरी 2022 में रॉयल एनफील्ड अपनी बिल्कुल नयी स्क्रैम 411 लॉन्च करेगी, जो कंपनी की हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर आधारित है, इसके लगभग एक महीने बाद हंटर देश में लॉन्च की जा सकती है. कंपनी ने अपनी कई मोटरसाइकिल की टेस्टिंग का एक वीडियो डाला है, जिसमें 1:23 मिनट से 1:31 मिनट तक रॉयल एनफील्ड की हंटर दिखाई गई है.

Also Read: Hero MotoCorp और Harley Davidson मिलकर ला रहे Royal Enfield के टक्कर की रेट्रो स्टाइल बाइक, पढ़ें डीटेल्स
Meteor 350 वाले प्लैटफॉर्म पर बनी मोटरसाइकिल

नयी मोटरसाइकिल को मीटिऑर 350 वाले प्लैटफॉर्म पर ही बनाया जा रहा है और इसका इंजन भी इसी मोटरसाइकिल से लिया जाएगा. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को संभवतः जे-प्लैटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसके साथ 349 सीसी इंजन मिलेगा, यह इंजन 22 बीएचपी पावर और 27 एनएम पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है. टेस्टिंग वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि नयी मोटरसाइकिल 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से छू ले रही है. माना जा रहा है कि मीटिऑर 350 के मुकाबले नयी मोटरसाइकिल का वजन काफी कम होगा.

Hunter 350 हो सकती है सेगमेंट की सबसे किफायती मोटरसाइकिल

हंटर 350 मोटरसाइकिल भी 2021 मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन की तरह सेमी-डिजिटल कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ आयेगी. मीडिया लीक्स की मानें, तो हंटर 350 इस सेगमेंट की सबसे किफायती मोटरसाइकिल हो सकती है. अनुमान है कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये के आस-पास होगी. भारत में लॉन्च होने के बाद इस नयी बाइक का मुकाबला Honda CB350RS, Jawa Standard 300, Jawa 42 और Benelli Imperiale 400 से होगा.

Also Read: Royal Enfield की नयी Classic 350 का नाम Guinness वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज, जानें

Next Article

Exit mobile version