Royal Enfield के दीवानों ने बढ़ा दी Bullet की सेल, यह है कंपनी का नया प्लान

Royal Enfield Sale: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बिक्री में पिछले महीने बढ़ोतरी हुई है. रॉयल एनफील्ड बाइक को लेकर बाइक लवर्स का क्रेज अक्सर देखने को मिलता रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 6:42 AM

Royal Enfield Sale: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बिक्री में पिछले महीने बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने मार्च 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. रॉयल एनफील्ड बाइक को लेकर बाइक लवर्स का क्रेज अक्सर देखने को मिलता रहा है. अपनी स्टाइलिश लुक से ये बाइक्स सुर्खियां बटोरती हैं.

मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कहा कि मार्च महीने में उसकी कुल बिक्री 2.45 फीसदी बढ़कर 67,677 इकाई हो गई. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष इसी महीने में उसने 66,058 वाहनों की बिक्री की थी. रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में 58,477 वाहनों की बिक्री की, जो मार्च 2021 की 60,173 वाहनों की घरेलू बिक्री की तुलना में तीन फीसदी कम है.

Also Read: Royal Enfield की नयी बाइक Scram 411 कितनी दमदार है? खुद देख लीजिए खूबियों की डीटेल

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 56 फीसदी बढ़कर 9,200 इकाई हो गया जो एक वर्ष पहले 5,885 इकाई रहा था. रॉयल एनफील्ड ने अपने बयान में भारत से बाहर देश के पहले प्रीमियम वैश्विक उपभोक्ता ब्रांड बनने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह आगे कई नये वाहन उतारने की तैयारी में है.

स्क्रैम 411 हाल ही में हुई है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में अपनी नयी मोटरसाइकल स्क्रैम 411 को हाल ही में उतारा है. चेन्नई में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये है. आयशर मोटर समूह की कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्क्रैम 411 को रॉयल एनफील्ड के एलएस-410 इंजन प्लैटफॉर्म और हैरिस परफॉर्मेंस चेसिस के आधार पर बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल रंग के आधार पर अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है. चेन्नई में इसकी शोरूम कीमत 2,03,085 से 2,08,593 रुपये के बीच रखी गई है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर

Next Article

Exit mobile version