‘यूरोप का सिकंदर’ बनने निकल पड़ी Royal Enfield की ये सुपर क्रूजर बाइक
Royal Enfield Shotgun 650: भारत में शान की सवारी बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपर क्रूजर बाइक को यूरोप का सिकंदर बनाने के लिए यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
Royal Enfield Shotgun 650: भारत में ‘शान की सवारी’ बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में सुपर क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भारत में लॉन्च किया है. देसी बाजार में धमाल करने के बाद सुपर क्रूजर Royal Enfield Shotgun 650 ‘यूरोप का सिकंदर’ बनने के लिए राह पर निकल पड़ी है. रॉयल एनफील्ड ने इसे यूरोप के बाजार में पेश कर दिया है. इसका प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा और इसके बाद इसका विदेश निर्यात किया जाएगा. आइए, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की खासियत के बारे में जानते हैं.
Royal Enfield Shotgun 650: Engine
Royal Enfield Shotgun 650 सुपर क्रूजर बाइक कलर बेस्ड वेरिएंट में आती है, जिसमें शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ब्लू एंड ड्रिल ग्रीन और स्टेंसिल व्हाइट में उपलब्ध है. इस बाइक में 648 सीसी पैरेलल ट्विन एयर ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7250 आरपीएम पर 47 पीएस की पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 240 किलोग्राम है.
Royal Enfield Shotgun 650 Breaks
Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में आगे की तरफ इन्वर्टेड शोवा सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन (120 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल के साथ) और पीछे की तरफ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन (90 मिलीमीटर ट्रेवल के साथ) दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 18-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच व्हील्स लगे हैं, जिन पर क्रमशः 100-सेक्शन और 130-सेक्शन (रेडियल) ट्यूबलैस टायर चढ़े हुए हैं.
Royal Enfield Shotgun 650 Price
भारत के एक्स-शोरूम में Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.73 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, इसका मुकाबला सीधे तौर पर किसी भी बाइक से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर जावा पेराक और जावा 42 बॉबर से थोड़ी महंगी है.