Royal Enfield ने शुरू किया इस नयी बाइक पर काम, जल्द दिखेगी सड़कों पर

Royal Enfield electric bike, Royal Enfield electric Motorcycle, Royal Enfield electric bike Design, Royal Enfield electric bike Detail, Royal Enfield electric bike Price: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार करना शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्रोटोटाइप को तैयार करने के लिए एक नयी टीम बनायी है, जो इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 2:44 AM
an image

Royal Enfield Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार करना शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्रोटोटाइप को तैयार करने के लिए एक नयी टीम बनायी है, जो इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है.

रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दसारी ने बताया कि कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए प्रमुख योजनाएं हैं. जब इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है, तो सवाल यह नहीं है कि किसी तरह की बाइक होगी और कैसी मोबिलिटी होगी. इसके बजाय यह ज्यादा जरूरी है कि कब आयेगी. विनोद दासारी ने कहा, इलेक्ट्रिक बाइक को हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द अपनी Meteor 350 को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसे कंपनी Thunderbird 350 की जगह लॉन्च करेगी. वहीं रिपोर्ट के अनुसार कुछ महीनों में इस इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी. बताते चलें, पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि अभी भी इस क्षेत्र में सबसे आगे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं.

Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…

वहीं इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक की लांचिंग अभी तक नहीं की गई है. हालांकि भारत में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, टीवीएस, होंडा, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर काम कर रही हैं. वहीं, देश में कुछ स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों को लगातार लॉन्च कर रही हैं.

Exit mobile version