9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield की ये 650cc की बाइक्स जल्द होगी लॉन्च, बायर्स को आएगी बेहद पसंद

Royal Enfield आने वाले कुछ ही समय के अंदर भारतीय मार्केट में अपने नये 650cc की बाइक्स को लॉन्च करने वाली है. इन बाइक्स की सूची में Royal Enfield Super Meteor 650, Royal Enfield Scrambler 650 और Royal Enfield Shotgun 650 शामिल है.

Royal Enfield 650cc Bikes: रॉयल एनफील्ड जल्द भारतीय मार्केट में अपने तीन नये बाइक्स लॉन्च करने वाली है. ये सभी बाइक्स 650cc सेगमेंट में आते हैं. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इन तीनों ही बाइक्स को कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर लॉन्च कर सकती है. तो ऐसे में अगर आप Royal Enfield की कोई पावरफुल बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम आपसे कुछ महीनों तक इंतजार करने की सलाह देंगे. आने वाली बाइक्स की सूची में Royal Enfield Scrambler 650, Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Super Meteor 650 शामिल है. तो चलिए इन बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Royal Enfield 650 Engine

इन तीनों ही 650cc बाइक्स में कंपनी ने 648cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन ट्विन सिलिंडर के साथ आता है और 47PS की पावर और 52nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इन बाइक्स में स्लिपर और असिस्ट क्लच फीचर दिया है. वहीं इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इन बाइक्स के फ्रंट में कंपनी ने अपसाइड डाउन फोर्क्स का इस्तेमाल किया है और वहीं रियर की बात करें तो इसमें आपको ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स देखने को मिल जाते हैं.

Royal Enfield Upcoming Bikes Features

Royal Enfield की इन नयी बाइक्स में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करने तो अब इन बाइक्स में कंपनी बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड, अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुट पेग्स, चौड़ा रियर फेंडर, बेहतरीन टेल लैम्प्स, बेहतर टर्न इंडीकेटर्स, स्प्लिट सीट, मटर-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद टर्न बाय टर्न नेविगेशन और ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Royal Enfield की इन बाइक्स से कब उठेगा पर्दा

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी अपनी इन तीनों ही बाइक्स से EICMA 2022 इवेंट के दौरान पर्दा उठा सकती है. लेकिन, फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुला नहीं किया है कि इन तीनों बाइक्स को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें