Royal Enfield Electric Bike: देशभर में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारी मात्रा में लोग पेट्रोल इंजन को छोड़ इलेक्ट्रिक मोटर की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि आये दिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है और साथ ही पेट्रोल इंजन के इस्तेमाल से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. पिछले कुछ महीनों में हमने कई नये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स को भारत में लॉन्च होते देखा. लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस दौड़ में शामिल हो रही हैं. आपको बता दें देश में जल्द ही BMW Motorrad, TVS, OLA, Honda और Hero भी अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने वाले हैं.
आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली Royal Enfield जल्द ही अपनी बाइक्स की रेंज में ग्राहकों के लिए एल्क्ट्रिक व्हीकल की एक प्रीमियम रेंज को जोड़ने वाली है. Royal Enfield के मैनेजिंग डायरेक्टर Siddharth Lal ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज देखने को मिलेंगी. Royal Enfield का विद्युतीकरण इसके व्यापक पर्यावरण, सामाजिक और शासन दृष्टिकोण का एक अभिन्न अंग होगा. वास्तव में, ब्रैंड की दो विनिर्माण फैसिलिटीज को उनकी ऊर्जा खपत और अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों में सुधार करके वाटर पॉजिटिव प्रमाणित किया जा चुका है.
इससे पहले Royal Enfied के CEO Vinod Dasari ने अपने बयान में बताया कि कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिए हैं. आने वाली नयी Royal Enfield बाइक एक नये इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी और साथ ही ये बाइक्स सभी नये कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस हो सकती है. Royal Enfield की इस बाइक को कंपनी ग्लोबली 2022 और 2023 के बीच लॉन्च कर सकती है.