Royal Enfield की 5 नयी बाइक्स जल्द होगी लॉन्च, Shotgun 650 से लेकर Classsic 650 लिस्ट में शामिल
Royal Enfield जल्द भारत में 5 नयी बाइक्स लॉन्च करने वाली है. ये सभी बाइक्स 350cc से लेकर 650cc इंजन कैपेसिटी के साथ लॉन्च की जाने वाली है. आने वाली बाइक्स में एडवेंचर से लेकर रेट्रो और क्रूजर बाइक्स शामिल है.
Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. युवाओं में इन बाइक्स के लिए क्रेज अलग ही लेवल का देखने को मिलता है. इसी क्रेज को देखते हुए कंपनी ने भारत में अपने 5 नयी बाइक्स को लॉन्च करने की बात कही है. ये सभी बाइक्स एडवेंचर और क्रूजर सेगमेंट की बाइक्स होंगी और इनमें कंपनी 350cc से लेकर 650cc का इंजन देने वाली है. चलिए इन बाइक्स से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.
Royal Enfield Scram 450
Royal Enfield ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने Scram 411 को लॉन्च किया है. लेकिन, अब इसी बाइक के 450cc इंजन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Scram 450 में भी आपको काफी कुछ Scram 411 की ही तरह देखने को मिलेगा. कंपनी Scram 450 में केवल बॉडी ग्राफ़िक्स को ही अपडेट करने वाली है. इस बाइक को कंपनी 2023 के फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है. भारत में इस बाइक की कीमत 2.80 लाख रुपये हो सकती है.
Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield की Himalayan 450 एक एडवेंचर बाइक है. इस बाइक को ऑफरोडिंग के शौकीन राइडर्स काफी पसंद करते हैं. फिलहाल कंपनी इस बाइक को 411cc इंजन के साथ मार्केट में बेचती है. लेकिन, जल्द ही इस बाइक को 450cc इंजन के साथ पेश किया जाने वाला है. यह बाइक इसी साल दिसंबर महीने में लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत करीबन 3 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है.
Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650 में भी हमें Classic 350 जैसा ही डिजाइन और फीचर देखने को मिलने वाला. यह बाइक 350 से सिर्फ इंजन के मामले में ही अलग होगी. कंपनी पहली बार अपनी Classic बाइक को 650cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को साल 2023 के जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह 3.10 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
Royal Enfield Super Meteor 650
Royal Enfield ने कुछ ही समय पहले भारत में अपनी Meteor 350 को लॉन्च किया है. इस बाइक को भारत में काफी सफलता मिली है. अब कंपनी इस बाइक को 650cc इंजन के लॉन्च करने वाली है. यह बाइक दिखने में तो Meteor 350 की तरह ही होगी लेकिन, इसका इंजन 650cc का होगा. कंपनी अपनी इस बाइक को दिवाली तक भारत में लॉन्च कर देगी. इस बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield की Shotgun 650 बिलकुल ही नयी बाइक होने वाली है. कुछ ही दिनों पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर भी देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक को रेट्रो डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है. Shotgun 650 इसी साल दीवाली के दौरान लॉन्च की जाएगी और इसकी कीमत 3.20 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू हो सकती है.