20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार खरीदने से पहले जान लें 20/4/10 का नियम, नुकसान से बच सकते हैं आप

Rule for Car Loans:यहां पर आपको कार लोन के 20/4/10 नियम के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको कार लोन लेने के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना होगा इसके साथ ही यह नियम यह भी बताता है कि आपको कार के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा.

Rule for Car Loans: हाल के समय में कार लोग विलासिता के लिए नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के लिए ले रहे हैं.इसके साथ ही बैंकों से आसानी से कार लोन मिल जाने के चलते भी बड़ी संख्या में लोग कार खरीद रहे हैं. हम यहां पर आपको एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपको कार लोन लेने में काफी मदद मिलेगी.

आपको बता दें कि जब आपकी कार शोरूम से सड़क पर पहुंचती है, उसी वक्त से उसकी कीमत घटने लगती है.अगर आप उसका कमर्शियल इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह आपको कोई इनकम नहीं देगी.वो बात दूसरी है कि कार आप पर्सनल यूज के लिए ले रहे हैं.कार खरीदने को लेकर एक रूल काफी पॉपुलर है, जो 20/4/10 का नियम है। आइए जानते हैं कि यह नियम क्या है.

क्या है 20/4/10 का नियम?

कार लोन लेने के दौरान 20/4/10 का नियम काफी मदद करता है.इस नियम के कारण ही आपको पता चलता है कि आपको कितनी कीमत और कितनी अवधि के लिए कार लोन लेना चाहिए.यह आपकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से आपको बताता है कि आपके लिए क्या सही रहेगा.इस नियम के मुताबिक आप कार को तब अफोर्ड कर पाएंगे जब तक आप इसके तीनों नियमों को पूरा करते हैं.

  • 20/4/10 नियम में 20 का मतलब होता है कि जब आप कार खरीदने जाएंगे तो आपको कम से कम 20 फीसदी या इससे ज्यादा का डाउन पेमेंट करना होगा अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इस नियम की पहली नियम को पूरा करते हैं.
  • 20/4/10 नियम में 4 का मतलब होता है कि आपको कितने साल का लोन लेना चाहिए. यह नियम बताता है कि ग्राहकों को 4 साल या इससे कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए. यानी आपको अधिकतम 4 साल के लिए लोन लेना चाहिए.जिसका लोन आप 4 साल के अंदर चुका सकें.
  • 20/4/10 नियम में 10 यह बताता है कि आपकी कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत (कार की EMI सहित) आपकी महीने की सैलरी के 10 फीसदी से कम होनी चाहिए. इसमें EMI के साथ ही फ्यूल खर्च और मेंटेनेंस शुल्क भी शामिल होता है.इस नियम के मुताबिक आपको उसी कार को खरीदना चाहिए, जिससे आप इन तीनों जरूरतों को पूरा कर सकते है

Also Read:Bajaj CNG Bike Freedom 125: Bajaj Freedom 125 लॉन्च हो गई ,कीमतें 95k रुपये से शुरू

कार खरीदते वक्त इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप कार खरीदने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आप कार खरीदने के दौरान जितना ज्यादा हो सकते डाउन पेमेंट करने की कोशिश करें. आप कार के अपग्रेडेड मॉडल के बजाय उसका बेस मॉडल भी ले सकते हैं, क्योंकि यह आपको सस्ता पड़ेगा. पिछले साल की बची हुई नई कार इन्वेंट्री के बारे में भी सोच सकते हैं, जो आपको वर्तमान साल के मुकाबले सस्ती पड़ेगी. इसके अलावा आप नई कार खरीदने के बजाय पुरानी कार खरीदने के बारे में भी विचार कर सकते हैं.

Also Read : Car loan calculator : यहां से पता करे कार लोन की ब्याज दरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें