23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia पर नकेल कसने के लिए Apple, Google, Insta ने उठाये कड़े कदम

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन में चल रही जंग के दौरान कई देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं. इन सबके बीच टेक कंपनियाें ने भी यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Apple Sanctions Russia : यूक्रेन में चल रही जंग के दौरान कई देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं. इन सब के बीच टेक कंपनियाें ने भी यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रूस द्वारा यूक्रेन पर जो हमले किये जा रहे हैं, उनके विरोध में Apple ने रूस में सभी प्रॉडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की है.

Apple की सर्विसेज रूस के लिए बंद

अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों की सरकारों और संगठनों ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की है. रूस को कई मोर्चे पर अलग-थलग करने की कोशिशें की जा रही है. Apple ने रूस में सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया. Apple ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से हटा दिया है. इससे पहले कंपनी ने रूस में Apple Pay की सर्विस पर रोक लगायी थी. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, Apple ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं.

Also Read: US ने लगाये प्रतिबंध, तो जवाब में Russia ने अमेरिकी टेक कंपनियों पर कसी नकेल
ओपन लेटर लिखकर रखी थी यह मांग

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने पिछले हफ्ते Apple को एक ओपन लेटर लिखकर रूस को कंपनी के प्रॉडक्ट्स, सर्विसेस और App Store से दूर करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इसका युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे. Apple ने कहा, हम यूक्रेन पर रूस के हमले से बहुत चिंतित हैं और उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस हिंसा को झेल रहे हैं. हमने इस हमले के जवाब के रूप में पिछले हफ्ते रूस में सभी सेल चैनल्स का एक्सपोर्ट रोक दिया है. Apple Pay और दूसरी सर्विसेस को भी सीमित कर दिया है.

Also Read: Russia में बंद हो जाएंगे Apple प्रोडक्ट्स? Ukraine के उपप्रधानमंत्री ने Tim Cook को लिखा ओपन लेटर
Google और Instagram ने भी उठाये कड़े कदम

Apple ने रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा संकट की इस घड़ी में App Store को लेकर उठाये गए कदम की ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन, कंपनी ने Apple Maps की ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है. ध्यान दें कि Apple से पहले Google भी ऐसा कदम उठा चुका है. Google ने भी यूक्रेन में Google Maps के ट्रैफिक डेटा को ऑफ कर दिया है. इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ने भी रूस के सरकारी न्यूज चैनल रशियन टाइम्स के सभी पेज ब्लॉक कर दिये हैं.

Also Read: Cyber War: रूस ने सैन्य हमलों के बीच किया Wiper अटैक, तो यूक्रेन को मिला Anonymous का साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें