QR Code Scan के चक्कर में कहीं QR Code Scam में न फंस जाएं आप, SBI का ग्राहकों को ALERT

Safe With SBI Alert: देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि कोई अगर आपको QR Code स्कैन कर पैसे पाने का प्रलोभन दे रहा है, तो उसके झांसे में न आएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 11:19 AM

Safe With SBI Alert: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि कोई अगर आपको क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे पाने का प्रलोभन दे रहा है, तो उसके झांसे में न आएं.

यह रॉन्ग नंबर है

बैंक ने ट्वीट में बताया है कि यह रॉन्ग नंबर है. क्यूआर कोड स्कैम से बचकर रहें. कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करने से पहले अच्छी तरह आश्वस्त हो लें. कोई भी अनजाना, अनोखा या असत्यापित क्यूआर कोड हरगिज न करें. सतर्क रहें और एसबीआई के साथ सुरक्षित रहें.

Also Read: SBI Alert: भूलकर भी क्लिक न करें यह लिंक, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

#SafeWithSBI

Scan QR Code and receive money? #YehWrongNumberHai. Beware of QR code scam! Think before you scan, do not scan unknown, unverified QR codes. Stay Alert and Stay #SafeWithSBI!

Next Article

Exit mobile version