Loading election data...

Mercedes Benz के SUV की मांग बढ़ने के बावजूद Mercedes के Sedan कारों की बिक्री मजबूत स्थिति में

पहली छमाही (2023) में लगभग 8,500 (कुल) का 50 प्रतिशत हिस्सा, मैं कहूंगा कि लगभग 4,500 ग्राहकों ने अभी भी सेडान खरीदीं.'' मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,528 गाड़ियां बेची

By Abhishek Anand | August 13, 2023 2:38 PM
an image

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान की मांग मजबूत बनी हुई है.

सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है

उन्होंने कहा कि सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है. अय्यर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”सौभाग्य से हमारा पोर्टफोलियो एक संतुलित सेडान-एसयूवी पोर्टफोलियो है. हमारे पास सेडान में ए क्लास, बी क्लास, ई क्लास और एस क्लास है और फिर हमने जीएलए, जीएलसी, जीएलई और जीएलएस के साथ एसयूवी पोर्टफोलियो में इसे पेश किया है. अभी सेडान बनाम एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 48:52 है.

एसयूवी की हिस्सेदारी 55-57 प्रतिशत तक बढ़ सकती है

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जीएलसी की पेशकश के साथ, कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 55-57 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. फिर भी भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान की मांग अभी भी मजबूत है.

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि

उन्होंने कहा, ”पहली छमाही (2023) में लगभग 8,500 (कुल) का 50 प्रतिशत हिस्सा, मैं कहूंगा कि लगभग 4,500 ग्राहकों ने अभी भी सेडान खरीदीं.” मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,528 गाड़ियां बेची थीं, जो अब तक की सबसे अच्छी छमाही बिक्री है.

Also Read: Most Expensive Cars: दुनिया की 3 सबसे महंगी कारें, जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Exit mobile version