पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी, फरवरी में 3,70,786 यात्री वाहन बिके

Auto Sales: सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ''यात्री वाहनों ने इस साल फरवरी में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा फरवरी 2023 की तुलना में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 3.7 लाख इकाई रहा.''

By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:23 AM
an image

Auto Sales: भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी. उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्ट यूटीलिटी वाहनों (एसयूवी) की बाजार पर पकड़ बरकरार है. ऑटो कंपनियों ने पिछले महीने डीलरों को कुल 3,70,786 यात्री वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,34,790 इकाई था.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

इस साल फरवरी में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ”यात्री वाहनों ने इस साल फरवरी में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा फरवरी 2023 की तुलना में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 3.7 लाख इकाई रहा.”

दोपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत की वृद्धि

समीक्षाधीन माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 15,20,761 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 11,29,661 इकाई थी. इसी तरह तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री फरवरी में 54,584 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 50,382 इकाई थी.

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि पिछले साल के मुकाबले फरवरी 2024 में यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में थोड़ी गिरावट हुई.

Also Read: सबसे बड़ी सवारी…सबसे खूबसूरत सवारी, एक साथ 17 लोगों को सफर कराती है ये वैन

Exit mobile version