9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Sale : फ्री में घर ले जा सकेंगे Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Samsung आपके लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है, इस ऑफर का फायदा उठाकर आप मुफ्त में Samsung Galaxy S22 Ultra तक जीतने का मौका पा सकते हैं.

Samsung अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस महीने जबरदस्त ऑफर लेकर आया है, इस ऑफर का फायदा उठाकर आप काफी कुछ मुफ्त में भी घर ले जा सकते हैं. अगर आप भी नया प्रीमियम Smart TV लेने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है. Samsung का Big TV Sale शुरू हो चुका है. इस सेल में बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट TV पर कई तरह के ऑफर और फ्री Samsung स्मार्टफोन और कैमरा भी दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा आप 30 जून तक उठा सकते हैं. इस सेल के दौरान आसान EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है और साथ ही 20 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

Smart TV के साथ मुफ्त Smartphone

Samsung इस सेल के दौरान अपने प्रीमियम स्मार्ट TV रेंज के साथ फ्री में Smartphone भी दे रही है. इस सेल में अगर आप 75 इंच का Neo QLED 8K TV खरीदते हैं तो आपके पास Samsung Galaxy S22 Ultra (कीमत:1,31,999) फ्री में जीतने का मौका है. वहीं अगर आप Neo QLED, QLED TV, 75 इंच के फ्रेम वाला TV खरीदते है तो, इसमें कंपनी आपको Galaxy A52 5G (कीमत:19,999) मुफ्त में घर ले जाने का मौका देती है. Samsung के 50 इंच वाले Neo QLED TV या फिर 50 या 55 इंच वाले QLED TV की खरीद पर कंपनी पर कंपनी 8,900 वाला स्लिमफिट कैमरा मुफ्त में घर ले जाने का मौका दे रही है. इस सेल की खासियत यह है कि इसमें कंपनी अपने QLED रेंज पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न की वारंटी भी दे रही है और साथ ही कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर कंपनी 3 साल तक की वारंटी भी दे रही है. इस ऑफर का फायदा आप पूरे देश में मौजूद Samsung के लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स से उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें