22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy फोन के सोर्स कोड्स सहित हैकर्स ने लीक किया 190GB डेटा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Samsung Data Leak: हैकर्स ने लगभग 190gigabytes डेटा लीक करने का दावा किया है, जिसमें सोर्स कोड और बायोमेट्रिक अनलॉकिंग एल्गोरिदम शामिल हैं.

Samsung Data Breach: दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग को एक बड़ी सिक्योरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ रहा है. हैकर्स ने लगभग 190gigabytes डेटा लीक करने का दावा किया है, जिसमें सोर्स कोड और बायोमेट्रिक अनलॉकिंग एल्गोरिदम शामिल हैं. हाल ही में Lapsus$ हैकिंग ग्रुप ने 190 गीगाबाइट गोपनीय डेटा प्रकाशित किया, जिसका दावा है कि यह सब उसने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से लिया है. अगर बात सच साबित हुई तो डेटा लीक सैमसंग के लिए भी एक बड़ी सुरक्षा समस्या खड़ी कर सकता है.

लीक डेटा में सीक्रेट सैमसंग कोड भी शामिल

ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने शुक्रवार को डेटा लीक किया था, जिसमें सैमसंग सॉफ्टवेयर में सी / सी++ निर्देशों का एक स्नैपशॉट शामिल था. इसके बाद हैकिंग ग्रुप ने दावा किया कि लीक डेटा में सीक्रेट सैमसंग कोड भी शामिल है, जिसे हैक किया गया है. सोर्स कोड और बायोमेट्रिक अनलॉकिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल सैमसंग के अकाउंट आदि के लिए होता है.

सैमसंग ने क्या कहा?

सैमसंग डेटा लीक को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी माना जा रहा है कि क्वालकॉम से जुड़े कुछ गोपनीय सोर्स कोड भी लीक हो गए हैं. हैकर ग्रुप ने लीक डेटा को टोरेंट के जरिये शेयर किया है. फ‍िलहाल यह पता नहीं है कि हैकर्स ने कितना डेटा हासिल किया है. यह भी साफ नहीं है कि हैकर्स ने कंपनी से यह डेटा वापस करने के लिए कोई डिमांड रखी है या नहीं. इधर, सैमसंग का कहना है कि वो डेटा ब्रीच के मामले में स्थिति का आकलन कर रहे हैं.

Also Read: SBI Alert: भूलकर भी क्लिक न करें यह लिंक, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें