Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Samsung Funbelievable TV Launch: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग किफायती टेलीविजन सेगमेंट में अपने पैर पसार रही है. कम कीमत में टीवी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों शाओमी (Xiaomi) और व्यू (Vu) को टक्कर देने के लिए सैमसंग (Samsung) ने अपनी फनबिलीवेबल (Funbelievable) सीरीज लॉन्च की है.

By Rajeev Kumar | March 12, 2020 5:44 PM

Samsung Funbelievable TV Launch: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग किफायती टेलीविजन सेगमेंट में अपने पैर पसार रही है.

कम कीमत में टीवी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों शाओमी (Xiaomi) और व्यू (Vu) को टक्कर देने के लिए सैमसंग (Samsung) ने अपनी फनबिलीवेबल (Funbelievable) सीरीज लॉन्च की है.

यह सीरीज स्मार्ट टीवी सेगमेंट की है. इसकी कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है. यह सीरीज शाओमी और व्यू के प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.

इसके साथ ही कंपनी दो साल की वारंटी भी दे रही है. इसे जल्द ही सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स के पास उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, इसे कंपनी के अपने ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्ट टीवी के साथ Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Sony Liv और Voot ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version