13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A14 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 50MP कैमरा और Android 13 जैसे फीचर्स

Samsung जल्द अपने नये Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है की यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट की हो और इसकी कीमत 20,000 रपये से कम है. चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग जल्द ही अपने Galaxy A14 5G स्मार्टफोन का लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत भी 20 हजार रुपये से कम ही होगी होगी. बता दें सैमसंग की तरफ से लॉन्च किया जाने वाले इस स्मार्टफोन में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इन फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें Android 13 और One UI 5.0 शामिल है. तो ऐसे में अगर आप अपने लिए Samsung की कोई बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Galaxy A14 5G को चेकआउट कर सकते हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

Samsung के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच की एक LCD डिस्प्ले दी जा सकती है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. फिलहाल इसमें किस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है इसकी जानकारी तो हमारे पास नहीं है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कंपनी Snapdragon का कोई चिपसेट इस्तेमाल करेगी.

अब स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 6GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. Samsung Galaxy A14 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और इसके फ्रंट में आपको 16MP का सेंसर दिया जा सकता है. कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और इसके साथ ही यह 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Samsung Galaxy A14 5G Price

Samsung इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये के बीच हो सकती है. ये जो भी स्पेक्स हमने आपको बताये हैं ये सभी रिपोर्ट्स पर बेस्ड है. बाकी सभी चीजों की जानकारी इसके लॉन्च के बाद ऑफिशियल तौर पर दिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें