Samsung Galaxy A24 के स्पेक्स हुए लीक, होंगी ये खूबियां

Samsung जल्द ही अपने A24 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. लेकिन, लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कुछ फीचर्स और स्पेक्स सामने आ चुकी है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत करीबन 23,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

By Vyshnav Chandran | October 21, 2022 8:40 AM

Samsung Galaxy A24: आने वाले कुछ ही समय में आपको Samsung का नया Galaxy A24 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेक्स लीक हो चुके हैं. अगर आप भी आने वाले कुछ समय के अंदर Samsung की कोई बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ दिनों तक इंतजार करने की सलाह देंगे. क्योंकि, जल्द ही Samsung का यह नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. चलिए इस स्मार्टफोन के लीक्ड फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy A24 Leaked Specs 

Samsung के इस नये स्मार्टफोन में कंपनी 6.4 इंच एक सुपर AMOLED डिस्प्ले देने वाली है. यह एक फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगी. परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में अपने ही Exynos 7904 चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है. वहीं ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Mali G71 GPU मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है. उम्मीद है इसमें आपको 1TB तक microSD कार्ड का भी सपोर्ट मिल जाए.

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Galaxy A24 के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को भी सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP का ऑक्सिलरी सेंसर भी मिल सकता है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 4,000mAh का बैटरी दिया जा सकता है और यह 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Also Read: 3GB रैम और 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ Oppo A17k स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी
Samsung Galaxy A24 Price 

फिलहाल इस स्मार्टफोन के कीमत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी हमारे सामने नहीं है लेकिन, फिर भी अगर अंदाजा लगाया जाए तो इसकी कीमत भारत में 23,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच हो सकती है. अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद हम आपको पूरी तरह से दे सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version