Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन हुआ 4000 रुपये सस्ता, नयी कीमत के साथ फीचर्स भी जान लीजिए
Samsung Galaxy A31 Price in India : सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी है. इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को इसी साल जून में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था...
Samsung Galaxy A31 Price in India : सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी है. इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को इसी साल जून में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश ह्वाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा. फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से हो रही है.
Samsung Galaxy A31 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : 6.4 इंच की HD+
प्रोसेसर : 2Ghz ऑक्टाकोर
रैम : 6 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज : 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप : 48 + 5 + 8 + 5 MP
फ्रंट कैमरा : 20 MP
बैटरी : 5,000mAh
कनेक्टिविटी : 4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C
Samsung Galaxy M31 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें, तो इसमें 6.4 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: Samsung Galaxy A31 लॉन्च : 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा के अलावा ये खूबियां भी खास
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.
हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिये गए हैं. फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है. सैमसंग गैलेक्सी ए31 का डाइमेंशन 159.3 x 73.1 x 8.6 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है. गैलेक्सी ए31 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है.
Also Read: 15,000 रुपये के बजट में Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M21 बेस्ट स्मार्टफोन