Loading election data...

Samsung का 48 मेगापिक्सल वाला यह स्मार्टफोन हुआ 6000 रुपये सस्ता

Samsung Price Cut, Samsung Galaxy A50s, Galaxy A50s Specs, Galaxy A50s Price, Galaxy A50s camera: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी. अब खबर है कि सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज का एक और हैंडसेट सस्ते में बेच रहा है. यह हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी A50s है.

By Rajeev Kumar | May 6, 2020 4:50 PM

Samsung Price Cut, Samsung Galaxy A50s, Galaxy A50s Specs, Galaxy A50s Price, Galaxy A50s camera: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी. अब खबर है कि सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज का एक और हैंडसेट सस्ते में बेच रहा है. यह हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी A50s है.

Also Read: Price Drop: सैमसंग का यह स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M21 और गैलेक्सी A50s स्मार्टफोन्स की नयी कीमत कंपनी की वेबसाइट पर दिखने लग गई है. बताते चलें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही GST की नयी दरों के चलते अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब एक महीने बाद ही कंपनी को इन दो मिड-बजट स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती करनी पड़ी है.

Also Read: 5000mAh बैटरी और पंच होल डिस्प्ले के साथ आया Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

फोन की कीमत के कम होने उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, जो एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं. दरअसल, भारत सरकार की नयी गाइडलाइन के अनुसार, ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट द्वारा 4 मई से शुरू हो चुकी है. इसका मतलब है कि अब आप स्मार्टफोन भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Also Read: Samsung Galaxy M21 लॉन्च : तीन रियर कैमरे और 6000mAh बैटरी के अलावा ये खूबियां हैं खास

Samsung Galaxy A50s के फीचर्स की बत करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Exynos 9610 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 48 + 8 + 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बस यही नहीं, यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.

Also Read: Samsung ने बजट रेंज में लॉन्च किया ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A50s की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत कटौती से पहले 21,070 रुपये थी, वहीं 6GB + 128GB मॉडल 26,900 रुपये में उपलब्ध था. अब कटौती के बाद इस फोन के छोटे वेरिएंट को 18,599 रुपये और बड़े रैम वेरिएंट को 20,561 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्शायी जा रही है.

Also Read: Samsung Galaxy के दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च, कीमत और खूबियां जानें

फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर Samsung Galaxy A50s के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत क्रमश: 18,570 रुपये और 20,952 रुपये में सेल किए जाएंगे. हालांकि, ऑफिशियल लिस्टिंग और ई-कॉर्मस साइट की कीमत की लिस्टिंग में थोड़ा ही फर्क है.

Also Read: Samsung लाया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Next Article

Exit mobile version