13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A73 और A33 को मिला One UI 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें क्या है खास

Samsung ने अपने A सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए One UI 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट देना शुरू कर दिया है. यह अपडेट Android 13 पर आधारित है. अगर आपके पास Samsung Galaxy A33 या फिर Galaxy A73 हैं तो सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट को डाउनलोड कर लें.

Samsung One UI 5.0: सैमसंग का One UI Android की दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल UI माना जाता है. अगर आप एक Samsung यूजर हैं तो यह बात जरूर जानते होंगे. बता दें Samsung का One UI यूजर्स को एक काफी स्मूद, पावरफुल कर स्टेबल यूजर एक्सपीरियंस मुहैय्या कराता है. हाल ही में Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट One UI 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की अगर बात करें तो इसमें Samsung Galaxy A33 और Galaxy A73 शामिल है. Galaxy A33 मिड रेंज स्मार्टफोन है जबकि, Galaxy A73 टॉप लेवल स्मार्टफोन. जानकारी के लिए बता दें यह अपडेट Android 13 पर आधारित है और फिलहाल कुछ चुनिंदा जगहों पर ही पेश किया गया है.

इन जगहों पर मिला One UI 5.0 अपडेट

Samsung के तरफ से जारी किया गया यह अपडेट फिलहाल ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है. फिलहाल इसे केवल मलेशिया और यूरोप जैसे जगहों पर ही डाउनलोड करने के लिए मुहैय्या कराया गया है. अगर आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो घबराने की बात नहीं है. आने वाले कुछ ही समय के अंदर भारत समेत दूसरी जगहों पर यह सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के लिए मुहैया करा दिया जाएगा. इस अपडेट में आपको One UI 5.0 और Android 13 दोनों के ही बेनिफिट्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैच भी बंडल करके दिया जा रहा है.

One UI 5.0 में क्या है खास

Samsung के One UI 5.0 में अब आपको पहले से बेहतर और आधुनिक UI एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है. इसके साथ ही इस अपडेट में अब आपको पहले से बड़े ऐप आइकन, कैमरा ऐप के लिए OCR फीचर, नया गैलरी और कीबोर्ड ऐप और किसी भी फोटो से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट करने की आजादी देता है. Android 13 की मदद से अब इसके Bixby, AR Emojis, बिल्ट-इन इमेज एडिटर और वीडियो एडिटर को भी बेहतर किया गया है.

अपने स्मार्टफोन पर इस तरह अपडेट को करें इनस्टॉल

अगर आपको इस अपडेट के लिए ऑटोमैटिक अपडेट नहीं मिल रहा है तो आप इसे मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं. इस अपडेट को चेक करने के लिए अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट्स को ओपन कर डाउनलोड एंड अपडेट इंस्टॉलस पर क्लिक कर दें. अगर आपके स्मार्टफोन के लिए अपडेट मिल चुका होगा तो यह खुद डाउनलोड हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें