108MP कैमरा, 8GB रैम और दमदार बैटरी वाले सैमसंग Galaxy A73 5G की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स

Galaxy A73 5G में शानदार फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा मिलेगा. यह स्मार्टफोन Snapdragon 778G प्रॉसेसर पर काम करता है और इसमें पावरफुल बैटरी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 1:27 PM

Samsung Galaxy A73 5g Sale Price Launch Offers: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया है. आज यानी 8 अप्रैल को यह स्मार्टफोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप (108MP Camera Smartphone) से लैस है. यह स्मार्टफोन IP67 रेटेड है, जो इसे पानी और डस्ट अवरोधक बनाता है. खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को 4 साल तक एंड्राॅयड ओएस अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.

Samsung Galaxy A73 5G Price in India

Galaxy A73 5G स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 44,999 रुपये तय की गई है. यह स्मार्टफोन Awesome Grey, Awesome Mint और Awesome White कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी सेल आज शाम को 6 बजे शुरू होगी और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.

Also Read: Latest Smartphones: ये हैं सबसे नये फोन्स, Samsung से लेकर OnePlus तक शामिल
Galaxy A73 5G Sale Offers

Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन के साथ कुछ सेल ऑफर्स भी हैं. Samsung Finance+, ICICI बैंक कार्ड्स और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिये अगर आप डिवाइस की प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का तत्काल कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा, जिन यूजर्स ने स्मार्टफोन को प्री-बुक किया है उन्हें सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 499 रुपये में मिलेंगे, जिनकी वास्तविक कीमत 6,990 रुपये है.

Samsung Galaxy A73 5G के फीचर्स

Galaxy A73 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G सिस्टम-ऑन-चिप पर काम करता है. इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Also Read: iPhone 13 और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro को ऐसे खरीदें सस्ते में
Samsung Galaxy A73 5G के स्पेसिफिकेशंस

Display – 6.70 inch

Resolution – 1080×2400

OS – Android 12

RAM – 8GB

Storage – 128GB

Front Camera – 32MP

Rear Camera – 108MP

Battery – 5000mAh

Next Article

Exit mobile version