Samsung Galaxy F13 इस दिन होगी लॉन्च, ट्रिपल कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के मिलेंगे और भी कई धांसू फीचर्स
Samsung ने अपने Galaxy F13 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह स्मार्टफोन एक बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकती है.
Samsung Galaxy F13 Launch: सैमसंग ने अपने बजट सेगमेंट F13 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट की होने के बावजूद Samsung ने इसमें कई धांसू फीचर्स दिए हैं. अगर आप भी बजट में अपने लिए Samsung ब्रांड का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ दिन रुकने की सलाह देंगे. यह स्मार्टफोन पूरी तरह से फीचर लोडेड होने वाली है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Samsung Galaxy F13 Specification
Samsung Galaxy F13 का डिजाइन आपको Galaxy M13 से मिलता जुलता लग सकता है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स काफी हद तक एक जैसे ही हो सकते हैं. Samsung Galaxy F13 में कंपनी 6.6इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले दे सकती है. इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने Exynos 850 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम मिल सकता है. कैमरा के लिहाज से ये एक काफी दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकती है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन को सिक्योर रखने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया है.बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy F13 में 6,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल भी दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy F13 कब और कितने में होगी लॉन्च
इस स्मार्टफोन को कंपनी 22 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके टीजर को Flipkart कर लाइव कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है. इनमें ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर शामिल है. इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है.