Samsung Galaxy F13: Samsung अपने बजट रेंज स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही हमें इससे जुड़ी कुछ जाकारी दी गयी है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप Samsung के ऑफिशियल साइट और Samsung के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे. इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी Flipkart पर ही माइक्रोवेबसाइट बनाकर दी गयी है. चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung के इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दे सकती है.इस स्मार्टफोन में काफी पतले बेजल्स, भी होने की संभावना है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके स्टोरेज पर नजर डालें तो इसमें कंपनी 8GB रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज दे सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको एक्सपैंडेबल रैम फीचर भी मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में डेटा स्विचिंग फीचर मिलने की भी संभावना है. यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आएगी. इसके कैमरा पर नजर डालें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे सकती है. कंपनी इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है. इसका मेन पावरफुल फीचर इसकी बैटरी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है और साथ ही 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है.
Also Read: 5G India: किन शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G डेटा सर्विस और कितनी होगी इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन को कंपनी बजट रेंज में लॉन्च करने वाली है और इसी वजह से इसकी कीमत 15,000 रूपये से कम होने की संभावना है. इसे आप ऑनलाइन Flipkart से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया आज सकता है. इनमें ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर शामिल है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE