17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy F34 5G बजट सेगमेंट स्मार्टफोन, पाएं कीमत और स्पेक्स की जानकारी

Samsung Galaxy F34 5G के स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.5 इंच फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें आपको 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल जाता है.

Samsung Galaxy F34 5G India Launch: सैमसंग के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स खास तौर पर सॉफ्टवेयर के लिए पसंद किये जाते हैं. बात चाहे सैमसंग के बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की हो या प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स की. इनपर आपको हर कुछ समय में रेगुलर अपडेट्स देखने को मिल जाते हैं. बायर्स अपने बजट और जरुरत के हिसाब से अपने लिए इनके पोर्टफोलियो में से कोई सा भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी अपन बजट रेंज स्मार्टफोन्स के रेंज में Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को जोड़ने की तैयारी में हैं. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है और भारतीय मार्केट में खास तौर पर उन बायर्स को टारगेट करेगा जिन्हें ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए सैमसंग का एक स्मार्टफोन चाहिए. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को कल यानी की 7 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है. ऐसे में अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए सैमसंग की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy F34 5G Specifications

अगर आप सैमसंग के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इस स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद ही जरुरी है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और अब देखने वाली बात यह होगी कि, क्या इस स्मार्टफोन में दिए जा रहे फीचर्स और स्पेक्स इसकी कीमत को जस्टिफाई करते हैं या नहीं. Samsung Galaxy F34 5G के स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.5 इंच फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें आपको 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल जाता है. 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की वजह से इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप कड़ी धूप में भी कर सकते हैं. डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए कंपनी ने इसमें कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया है.

Also Read: Apple के इन प्रोडक्ट्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का मौका, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Samsung Galaxy F34 5G Processor and Storage

Samsung Galaxy F34 5G के प्रॉसेसर और स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी इसमें अपने ही Exynos 1280 5nm चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप गेमिंग के शौक़ीन हैं तो भी यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह स्मार्टफोन गेमर्स को एक बिलकुल ही अलग एक्सपीरियंस दिलाने की क्षमता रखता है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल सकता हैं. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार इसमें आपको 115G बैंड्स का सपोर्ट दिया जा सकता हैं.

Samsung Galaxy F34 5G Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त फोटोग्राफी का अनुभव मिलने वाला है. कंपनी इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP के होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में नाइटोग्राफी और 4k रेजोल्यूशन के साथ वीडियो शूट करने की सुविधा भी दी जा सकती है. बैटरी सेटअप पर नजर डालें डालें तो कंपनी ने इसमें एक बड़ा 6000mAh का बैटरी दिया है. सिंगल चार्ज में आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक कर सकेंगे.

Samsung Galaxy F34 5G Expected Price

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, Samsung Galaxy F34 5G एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी इसकी कीमत 16,000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये के बीच रख सकती है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जाने वाली है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन जैसे ऑप्शंस में खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें